ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तोहफा, 727 TGT का PGT पदों पर हुआ प्रमोशन - दिल्ली के सरकारी शिक्षकों को तोहफा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रमोशन मिला है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी किया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Government of Delhi) ने 727 नियमित टीजीटी शिक्षकों को पीजीटी के पदों पर प्रोमोशन दिया है.

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Government of Delhi) ने सरकारी स्कूलों के 727 नियमित टीजीटी शिक्षकों को पीजीटी के पदों पर प्रोमोशन दिया है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी किया है. इसके साथ ही निदेशालय ने 727 शिक्षकों के नाम वाली एक लिस्ट भी जारी की है. प्रमोशन के साथ ही शिक्षकों को स्कूल भी अलॉट कर दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग का आदेश जहां एक तरफ लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशियां लेकर आया है, वहीं अब गेस्ट टीचर्स की नौकरी पर संकट के बादल गहरा गए हैं. गेस्ट टीचर्स में इस फैसले को लेकर मायूसी है. उनका कहना है कि इससे पीजीटी पदों पर पढ़ा रहे शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे.

इन विषयों के शिक्षकों को मिला प्रमोशन
शिक्षा निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व हिंदी समेत विभिन्न विषयों के शिक्षकों को पीजीटी पदों के लिए प्रमोशन दिया गया है. सभी शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से अलॉट हुए स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.

क्या कहते हैं टीचर्स एसोसिएशन
ऑल इंडिया गेस्ट ​टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि हम इस आदेश का स्वागत करते हैं, लेकिन यह फैसला गेस्ट टीचर्स के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से लगभग 600 से अधिक शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे. राणा ने कहा कि पीजीटी पद जब तक खाली नहीं होंगे तब तक ये शिक्षक बेरोजगार रहेंगे. ​इससे शिक्षकों को दोबारा नौकरी मिलना मुश्किल है. इससे शिक्षकों के सामने परिवार पालने का संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से मांग करते हुए कहा कि ​इन शिक्षिकों की नौकरी को बचाया जाए. इन्हें जल्द से जल्द खाली पदों पर नियुक्त किया जाए. शिक्षकों को योग्यतानुसार टीजीटी पदों पर नियुक्त किया जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Government of Delhi) ने सरकारी स्कूलों के 727 नियमित टीजीटी शिक्षकों को पीजीटी के पदों पर प्रोमोशन दिया है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी किया है. इसके साथ ही निदेशालय ने 727 शिक्षकों के नाम वाली एक लिस्ट भी जारी की है. प्रमोशन के साथ ही शिक्षकों को स्कूल भी अलॉट कर दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग का आदेश जहां एक तरफ लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशियां लेकर आया है, वहीं अब गेस्ट टीचर्स की नौकरी पर संकट के बादल गहरा गए हैं. गेस्ट टीचर्स में इस फैसले को लेकर मायूसी है. उनका कहना है कि इससे पीजीटी पदों पर पढ़ा रहे शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे.

इन विषयों के शिक्षकों को मिला प्रमोशन
शिक्षा निदेशालय ने अपने परिपत्र में कहा है कि संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान व हिंदी समेत विभिन्न विषयों के शिक्षकों को पीजीटी पदों के लिए प्रमोशन दिया गया है. सभी शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से अलॉट हुए स्कूल में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.

क्या कहते हैं टीचर्स एसोसिएशन
ऑल इंडिया गेस्ट ​टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि हम इस आदेश का स्वागत करते हैं, लेकिन यह फैसला गेस्ट टीचर्स के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से लगभग 600 से अधिक शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे. राणा ने कहा कि पीजीटी पद जब तक खाली नहीं होंगे तब तक ये शिक्षक बेरोजगार रहेंगे. ​इससे शिक्षकों को दोबारा नौकरी मिलना मुश्किल है. इससे शिक्षकों के सामने परिवार पालने का संकट खड़ा हो जाएगा. उन्होंने शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से मांग करते हुए कहा कि ​इन शिक्षिकों की नौकरी को बचाया जाए. इन्हें जल्द से जल्द खाली पदों पर नियुक्त किया जाए. शिक्षकों को योग्यतानुसार टीजीटी पदों पर नियुक्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.