नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में दो दोस्तों ने मिलकर अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी. इसका कारण बेहद चौंकाने वाला है. दोनों दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त से पैसा उधार ले रखा था. उधार नहीं चुकाने के चलते दोस्त का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को गाड़ी में डालकर हिंडन नदी में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है. 22 मार्च को क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना मिली कि दीपक नाम का युवक लापता है. उसके अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली. मोबाइल फोन की लोकेशन और दूसरे तथ्य खंगाले गए, जिसके बाद मुकेश और प्रिंस नाम के दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि उनका दोस्त दीपक उन पर काफी विश्वास करता था.
ये भी पढ़ें : 60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा
डीएसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि उधार की रकम काफी ज्यादा नहीं थी. कुछ हजार का उधार आरोपियों ने दीपक से ले रखा था, लेकिन दीपक लगातार अपने रुपये वापस मांग रहा था. दीपक को रुपये की जरूरत थी और ऐसे वक्त में वह अपनी ही रकम अपने दोस्तों से मांग रहा था, लेकिन आरोपियों से जब भी वो रुपये मांगता था तो उन्हें लगता था कि वह उन्हें जलील कर रहा है. बस इसी गुस्से में आरोपियों ने दीपक का उसके घर से अपहरण कर लिया और फिर उसे अपने साथ ले गए. रास्ते में उसकी गला घोट कर हत्या करके लाश को ठिकाने लगा दिया.
ये भी पढ़ें : Clash in Charminar: हैदराबाद के चारमीनार इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प