नई दिल्ली: दिल्ली का सैकड़ों टन कूड़ा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एमसीडी के तरफ से डंप किया जा रहा था. गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल की तरफ से औचक निरीक्षण में इसका भंडाफोड़ किया है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से एमसीडी के 9 ट्रकों को गाजियाबाद में सील कर दिया गया. महापौर का कहना है कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली का कूड़ा यहां डंप पर किया जा रहा है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान बीजेपी ने मेयर शैली ओबेरॉय और केजरीवाल को जोरदार प्रहार किया है.
बीजेपी एमसीडी प्रभारी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक विषय है. केजरीवाल नगर निगम चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे कि वह कूड़े के तीनों पहाड़ को हटाएंगे. लेकिन इसका कोई समाधान करने के बजाय पड़ोसी राज्यों में दिल्ली का कूड़ा भेज रहे हैं. मल्होत्रा ने कहा कि मेयर शैली ओबेरॉय वही काम करती हैं जो उन्हें व्हाट्सएप मैसेज पर केजरीवाल और तमाम नेताओं के द्वारा लिख कर दिया जाता है. शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर नहीं बल्कि सिर्फ एक कठपुतली है. इन्हें रिमोट के माध्यम से केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार कंट्रोल कर रही है.
ये भी पढ़ें: सवाल- कूड़े के पहाड़ कैसे हटेंगे; दुर्गेश पाठक बोले- कोई रॉकेट साइंस नहीं, समझेंगे, सीखेंगे और हटाएंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बीजेपी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल और महापौर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन हमें नहीं पता था कि यहां का कूड़ा दूसरे राज्यों में इस प्रकार से डाला जाएगा. दिल्ली की महापौर को जब आदेश मिलता है तभी वह काम करती हैं. उनके पास ना कोई नगर निगम चलाने का विजन है और ना ही कोई अनुभव है. दिल्ली नगर निगम को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Landfill Site: गाजियाबाद में डंप हो रहा दिल्ली का कूड़ा, महापौर ने पकड़े MCD के 9 ट्रक