नई दिल्ली: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और इस माह में बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को कठिन विषय के पेपर भी देने हैं. इस कड़ी में गुरुवार को बारहवीं क्लास का भूगोल का पेपर है. यह पेपर सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. पेपर के दौरान छात्रों को शुरुआत में 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा. छात्र 15 मिनट में ध्यान से भूगोल का पेपर पढ़े और इसके बाद जिन सवालों के उत्तर आते हैं उनके जवाब लिखे. जानकारी के लिए बताते चले कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं क्लास के छात्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. दसवीं क्लास की परीक्षा इसी माह की 21 मार्च तक आयोजित होगी. वहीं दूसरी तरफ बारहवीं क्लास की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेंगी.
बारहवीं क्लास का भूगोल का पेपर चार सेक्शन में दिया गया होगा.पहले सेक्शन में मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे सेक्शन में 100 शब्दो में शॉर्ट उत्तर लिखने होंगे, इसके अलावा तीसरे सेक्शन में 120 से 250 शब्दों में उत्तर लिखने होंगे. वहीं, चौथा सेक्शन मैप से संबंधित सवाल होंगे. कुल मिलाकर भूगोल का पेपर कुल 70 नंबर का होगा.
सीबीएसई ने किया था आगाह : सीबीएसई ने बीते दिनों पहले ही सभी बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों के साथ-साथ अभिभावक को यह संदेश दिया था कि कई बार छात्र सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पढ़कर टेंशन में आ जाते हैं. अभिभावक भी चिंतित हो जाते हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर चलने वाली किसी भी चीज पर ध्यान न दे. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से ही पुख्ता जानकारी ले. सीबीएसई ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर तरह-तरह के झूठ पसार रहे हैं.
ये भी पढ़ें : H5N1 Virus Cases : ह्यूमन बर्ड फ्लू से बचना है तो इन जगहों-बाजारों में न जाएं, WHO की चेतावनी