नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र बेहतर सुविधा बहाल करने की मांग कर रहे थे. छात्र परिसर को आधुनिक बनाने और विश्वस्तरीय सुविधा बहाल करने की मांग को देखते हुए गत जनवरी में सरकार ने आश्वासन दिया था, जिसे सरकार ने अब पूरा किया है.
कॉलेज का होगा सौंदर्यीकरण
शुक्रवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही परिसर में नए हॉस्टल, कैंटीन बनाए जाएंगे और यह बिल्कुल वर्ल्ड क्लास का होगा.
दो चरणों में होगा काम
पूरा कार्य दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में एकेडमिक और नए हॉस्टल बनाए जाएंगे. हॉस्टल में 400 बच्चों की रहने की सुविधा होगी. वर्ल्ड क्लास कैंटीन बनाई जाएगी. लाइब्रेरी आदि का निर्माण किया जाएगा. निर्माण कार्य पूरा होने में 2 साल का समय लगेगा और इस पर कुल 526.66 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
छात्रों ने दिया था धरना
बात दें कि मार्च 2017 में जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र तकरीबन 2 सप्ताह तक धरने पर बैठे रहे. उनकी मुख्य मांग कैंपस में बेहतर सुविधा बहाल करने की थी. छात्रों का कहना था कि दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और कॉलेज में जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. कॉलेज के नाम पर जो 20 एकड़ जमीन बची है. उस पर सभी सुविधाओं से लैस एक बिल्डिंग का निर्माण हो सकता है. इसमें हॉस्टल, ऑडिटोरियम कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा खेलकूद की सभी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए.