नई दिल्ली: कुतुब मीनार के पास महरौली बाजार की मेन सड़क पर ढेर सारा कूड़ा पड़ा रहता है. अंधेरिया मोड़ से महरौली बाजार को जोड़ने वाली सड़क पर कूड़ा पड़ा होने की वजह से यहां पर काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. गंदगी साफ नहीं होने से कूड़ा सड़ता रहता है. यहां पर एमसीडी या किसी भी कर्मचारी के द्वारा सफाई नहीं की जाती है. कूड़े-कचरे से फैली गंदगी को हटाने के लिए कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन इसकी सफाई ना होने से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं.
कूड़े में बच्चों के खेलने से बीमारियों का खतरा
आस-पास की बस्तियों के बच्चे इसी कूड़े में खेलते रहते हैं. इससे बीमारियों के फैलने का डर भी बना हुआ है. इलाके में कई दिनों के अंतराल में कूड़ा साफ करने के लिए सफाई कर्मचारी आते हैं, लेकिन ना के बराबर ही सफाई की जाती है. इससे लोगों में गुस्सा भी है, लेकिन उनकी बात सुनने के लिए कोई नहीं है. अब देखना होगा कि कब तक प्रशासन के द्वारा यहां पर सफाई कराई जाती है और लोगों को गंदगी से छुटकारा मिलता है.
स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ रहा
सड़क के किनारे फैले कूड़े से बीजेपी के स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ रहा है. कूड़ा सड़ने से बदबू के कारण लोगों का सांस लेना भी दुर्भर है, साथ ही यह कई बीमारियों को दावत दे रहा है. ये सड़क अंधेरिया मोड़ से महरौली जाने के लिए मुख्य सड़क है, उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाता है.