नई दिल्ली/पानीपत: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बताकर पानीपत के फाइनेंसर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. फाइनेंसर ने फोन की ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत पानीपत के एसपी शशांक कुमार आनंद को लिखित में शिकायत दी है.
जानकारी के मुताबिक आर के पुरम निवासी धर्मेंद्र बैंक से लोन दिलवाने का काम करते हैं. धर्मेंद्र ने बताया कि 24 मई को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था. पहले तो किसी वजह से वो फोन नहीं उठा पाए, लेकिन फिर कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल आई.
फाइनेंसर से मांगी 10 लाख की रंगदारी
फोन करने वाले ने खुद का नाम काली बताया और कहा कि वो कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा है. फोन पर उसने धर्मेंद्र से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाने के लिए कहा. उसने कहा कि धर्मेंद्र जल्द से जल्द रुपयों का इंतजाम करके रखे. वो उसे दोबारा कॉल कर जगह बता देगा कि रुपये कहां पहुंचाने हैं.
ये भी पढ़िए: दिल्ली: 24 घंटे में डेढ़ हजार से कम कोरोना केस, दो फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर
फोन आने के तुरंत बाद धर्मेंद्र ने इसकी शिकायत पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद और संबंधित मॉडल टाउन थाना में दी है. पुलिस नंबर ट्रेस कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कॉल कहां से की गई है.