नई दिल्ली: राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खोला गया है. यह गेमिंग जोन अजमेरी गेट की तरफ हॉल की पहली मंजिल पर बनाया गया है. यहां पर 3 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गेम खेल सकेंगे. बता दें कि यह दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग जोन है. इससे पहले आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पहला गेमिंग जोन बनाया गया था. इस गेमिंग जोन की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड है. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी यहां खास इंतजाम किए गए हैं.
इसको लेकर ईटीवी भारत ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने गेमिंग जोन की सीनियर सेल्स एक्जिक्यूटिव वंदना यादव से बात की. उन्होंने बताया कि यहां पर दिन में पांच स्टाफ मौजूद रहते हैं. हमारे यहां गेम खेलना किसी भी मॉल से 25 फीसदी सस्ता है. यह गेमिंग जोन नॉन टिकटिंग एरिया में है, जहां पर प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी नहीं है और ये 365 दिन और 24 घंटे खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि यहां किसी भी तरह की एंट्री फीस नहीं है और यहां 3 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग आ सकते हैं. जोन में कई तरह की किड्स राइड ट्रेन राइड, बास्केट बॉल, कार रेस, बाइक रेस, वीआर गेम, मेगा वायर एयर हॉकी, 9 डी सिनेमा, हॉरर हाउस और मिरर मेज मौजूद है. साथ ही बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए फर्स्ट एड की भी व्यवस्था है. यहां कुल 16 तरह के गेम खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 120KM की रफ्तार से गुजरनी थी ट्रेन, तभी चोरों ने रेलवे ट्रैक से गायब कीं 150 चाबियां, जानें कैसे बचा बड़ा हादसा
वंदना ने बताया कि गेमिंग जोन के अंदर मेगा वायर के लिए 50 रुपये देने होंगे और इसकी कोई टाइम लिमिट नहीं होगी. वहीं बंपर कार के लिए अधिकतम 150 रुपये का रेट है. इसके अलावा हॉरर हाउस, ट्वाय कैचर और मिरर मेज के लिए अधिकतम 100 रुपये रेट रखा गया है, जिनके लिए किसी भी तरह की टाइम लिमिट नहीं है. जानकारी के अनुसार, अब तीसरा गेमिंग जोन खोलने की तैयारी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर हो रही है. इसके लिए पर्याप्त जगह की तलाश की जा रही हैं. फिलहाल रेलवे ने दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन खोलने की अनुमति रेलवे ने दी है. इसमें से नई दिल्ली के आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें-Bihar News: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, लेकिन खरोंच तक नहीं आई.. देखें VIDEO