नई दिल्ली: सिंतंबर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी नेताओं के पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम आठ से 10 सितंबर के बीच होंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को आने-जाने में किसी समस्या से बचाने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय 4 दिन के लिए बंद रह सकते हैं. इस दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जा सकती है.
8 से 11 सितंबर तक रह सकती है छुट्टीः आयोजन के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों को बंद या ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कहा जा सकता है. वहीं, दफ्तरों को 8 से 11 सितंबर के बीच छुट्टी या वर्क फ्रॉम होम के लिए बोला जा सकता है. शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में आयोजित होगा. इस कारण सुरक्षा के मद्देनजर कुछ इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद हो सकती है और लोगों को 4 दिनों के लिए केवल जरूरी यात्रा और गतिविधियों की अनुमति दिए जाने की संभावना है.
-
#WATCH दिल्ली पुलिस किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है, जी20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है। कई एजेंसियों के साथ हमारा समन्वय निरंतर है और प्रत्येक वास्तविकता के लिए एक आकस्मिक योजना है। तैनात किए जाने वाले… pic.twitter.com/UDdJXl5VbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली पुलिस किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है, जी20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है। कई एजेंसियों के साथ हमारा समन्वय निरंतर है और प्रत्येक वास्तविकता के लिए एक आकस्मिक योजना है। तैनात किए जाने वाले… pic.twitter.com/UDdJXl5VbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023#WATCH दिल्ली पुलिस किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है, जी20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है। कई एजेंसियों के साथ हमारा समन्वय निरंतर है और प्रत्येक वास्तविकता के लिए एक आकस्मिक योजना है। तैनात किए जाने वाले… pic.twitter.com/UDdJXl5VbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2023
हजारों लोग होंगे शामिलः शिखर सम्मेलन में सदस्यों के ग्रुप में हजारों लोग शामिल होंगे. इसको देखते हुए शहर में उनके लिए ट्रैफिक-फ्री यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाने की तैयारी कर रही है. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एनसीआर के अपने होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक भी जाएंगे जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैफिक बंद रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, इससे रेगुलर ट्रैफिक बाधित होगा और लंबा रास्ता लेना पड़ेगा. शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसी के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक भाग लेंगे.
दिल्ली पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षितः दिल्ली पुलिस की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है. जी 20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है. कई एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ काम किया जा रहा है. तैनात किए जाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. ट्रैफिक पुलिस सतर्क है और ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है.
डाइवर्ट होंगे कई रूटः जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे मेहमान दिल्ली और एनसीआर के 35 होटलों में ठहरेंगे. जब ये लोग अपने होटलों से निकलकर आयोजन स्थल यानी प्रगति मैदान तक पहुंचना चाहेंगे, उसके लिए बड़े पैमाने पर रूट का परिवर्तन करना पड़ेगा. यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने उन रूटों को चिह्नित कर दिया है जिनका डायवर्जन करना है. सूत्रों के अनुसार जिन रूट से इन मेहमानों को लाया जाएगा उन रूटों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके अलावा जिन देशों में लेफ्ट साइड स्टीयरिंग होती है उन वाहनों के रूट पर यातायात पुलिस विशेष सावधानी बरतेगी. उन सड़कों को पूरी तरह से खाली रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि मेडिकल सर्विसेज और अन्य इमरजेंसी सर्विसेज में कोई बाधा ना आए.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit के दौरान स्वतंत्रता दिवस से भी कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस को दी जा रही खास ट्रेनिंग