ETV Bharat / state

G20 Summit को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिनों तक तीन चरणों में होगा पूरा - दिल्ली यातायात पुलिस

दिल्ली यातायात पुलिस ने जी20 की तैयारी के मद्देनजर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया. इस दौरान विभिन्न इलाकों से आए डमी काफिले को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया. यह रिहर्सल दो दिनों तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 11:21 AM IST

जी-20 समिट के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल

नई दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया. इस दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया. यह अभ्यास दिल्ली में आज तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. पहला चरण सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा चरण अपराह्न साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और तीसरा चरण शाम सात बजे से रात 11 बजे तक पूरा होगा. अभ्यास के दौरान यातायात प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए लोगों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

स्पेशल सीपी ट्रैफिक पुलिस एसएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सभी मीडिया प्लेटफार्मों के साथ यात्रा दिशा-निर्देश साझा किए हैं. समाचार पत्रों में जानकारी भी प्रकाशित की है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचनाएं दी जा रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिवहन को ज्यादा प्रभावित न करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, हम इस दौरान परिवहन को रोक रहे हैं. कुछ घंटों के लिए महत्वपूर्ण और विशेष गतिविधियों को लेकर लोगों से अपील करूंगा कि वे दिल्ली यातायात पुलिस या दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर परिवहन दिशा-निर्देशों की जांच करें और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें.

इन मार्गों पर रहेगा यातायात प्रभावितः उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान आज सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/ शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ- कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा. इन रूट से जाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बचने की सलाह दी है.

दो दिनों का होगा फुल ड्रेस रिहर्सलः बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान मूवमेंट में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस मिलकर दो दिनों के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है. शनिवार को उसका पहला दिन है और रविवार को दूसरा दिन होगा. इसमें दिल्ली पुलिस दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसी अभी इस अभ्यास में भाग ले रही हैं.

ये भी पढ़ेंः

  1. G20 summit: एनडीएमसी का कंट्रोल कमांड सेंटर, जो रख रहा है दिल्ली के लुटियंस जोन पर पैनी नजर
  2. G-20 Summit: 500 सीसीटीवी कैमरों से पूरे लुटियंस जोन पर NDMC की रहेगी नजर, सिविक गतिविधियों का होगा मुआयना

जी-20 समिट के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल

नई दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया. इस दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया. यह अभ्यास दिल्ली में आज तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. पहला चरण सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा चरण अपराह्न साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और तीसरा चरण शाम सात बजे से रात 11 बजे तक पूरा होगा. अभ्यास के दौरान यातायात प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए लोगों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

स्पेशल सीपी ट्रैफिक पुलिस एसएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सभी मीडिया प्लेटफार्मों के साथ यात्रा दिशा-निर्देश साझा किए हैं. समाचार पत्रों में जानकारी भी प्रकाशित की है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचनाएं दी जा रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिवहन को ज्यादा प्रभावित न करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, हम इस दौरान परिवहन को रोक रहे हैं. कुछ घंटों के लिए महत्वपूर्ण और विशेष गतिविधियों को लेकर लोगों से अपील करूंगा कि वे दिल्ली यातायात पुलिस या दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर परिवहन दिशा-निर्देशों की जांच करें और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें.

इन मार्गों पर रहेगा यातायात प्रभावितः उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान आज सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/ शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ- कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा. इन रूट से जाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बचने की सलाह दी है.

दो दिनों का होगा फुल ड्रेस रिहर्सलः बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान मूवमेंट में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस मिलकर दो दिनों के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है. शनिवार को उसका पहला दिन है और रविवार को दूसरा दिन होगा. इसमें दिल्ली पुलिस दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसी अभी इस अभ्यास में भाग ले रही हैं.

ये भी पढ़ेंः

  1. G20 summit: एनडीएमसी का कंट्रोल कमांड सेंटर, जो रख रहा है दिल्ली के लुटियंस जोन पर पैनी नजर
  2. G-20 Summit: 500 सीसीटीवी कैमरों से पूरे लुटियंस जोन पर NDMC की रहेगी नजर, सिविक गतिविधियों का होगा मुआयना
Last Updated : Sep 2, 2023, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.