नई दिल्लीः पीएम वाणी योजना के तहत नई दिल्ली के वसंत कुंज में वाई-फाई सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि वर्क फ्रॉम होम में कार्य करने वाले लोग और छात्र लाभांवित हो सके. इस कार्य को वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलवात ने शुरू करवाया है, जो वार्ड के 20 जगहों पर लगाया जा रहा है. इस वाई-फाई सिस्टम से लोगों को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
निगम पार्षद ने कहा कि इसका उद्देश्य कोरना महामारी के दौरान वसंत कुंज में वर्क फ्रॉम होम करने वाले कामगार और छात्र को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जो लोग इंटरनेट के माध्यम से काम करते हैं और जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं वे निश्चित रूप से इस सुविधा से लाभांवित होंगे.
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी ने किया पीएम वाणी फ्री वाई फाई योजना का उद्घाटन, जाने क्या मिलेगी सुविधा
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि निगम पार्षद मनोज महलवात के द्वारा करवाये जा रहे इस कार्य से पूरे वसंतकूंज के लोग लाभांवित होंगे. खासकर वर्क फ्रॉम होम में काम करने वाले और छात्र. साथ ही लोगों ने निगम पार्षद के इस कार्य को लेकर खुशी जताई है. बता दें कि ये वाई-फाई ज्यादतर क्लस्टर इलाके में ही लगवाए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को इसका लाभ मिल सके.