नई दिल्ली: दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में भी अब ब्लैक फंगस का फ्री ऑपरेशन हो सकेगा. दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस को भी दिल्ली आरोग्य कोष की कैशलेस स्कीम में शामिल कर लिया है. अब अगर किसी मरीज को ब्लैक फंगस के ऑपरेशन के लिए सरकारी अस्पताल से समय नहीं मिल पाता है तो वह पैनल वाले प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन करा सकता है.
कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी जानलेवा बीमारी के रूप में सामने आई है. ब्लैक फंगस के कारण केवल दिल्ली में ही अब तक 250 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर अभी भी 900 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. दिल्ली सरकार ने अब इस बीमारी से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: राकेश अस्थाना बाहरी कैडर के दूसरे कमिश्नर, AGMUT कैडर में रोष
दिल्ली आरोग्य कोष के जरिए दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों में भी दिल्ली वालों की अलग-अलग बीमारियों का फ्री इलाज होता है. दिल्ली सरकार ने अब इस सुविधा में ब्लैक फंगस को भी शामिल कर लिया है. अब दिल्ली का कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकता है और दिल्ली सरकार के पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में फ्री ऑपरेशन करा सकता है.
ब्लैक फंगस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति, जो सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराना चाहता है, लेकिन उसे ऑपरेशन की तारीख 7 दिन बाद मिलती है, तो वह दिल्ली सरकार के पैनल में शामिल अस्पताल जा सकता है. हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि पीड़ित को दिल्ली का नागरिक होना चाहिए, उसके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए.