ETV Bharat / state

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की पत्नी संग धोखाधड़ी, फ्लैट बेचने के नाम पर लगाया करोड़ों रुपये का चूना - Former Supreme Court Justice Markandey Katju

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पूर्व न्यायाधीश की पत्नी रूपा का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उन्हें फ्लैट बेचने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की और फ्लैट अपने नाम पर करा लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी के साथ धोखाधड़ी कर ली. आरोप है कि आरोपी ने कागजात लेकर एक फ्लैट को अपने नाम करा लिया और अब पैसे नहीं दे रहा है. आरोपी के खिलाफ सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस मामले में आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जज के साले का था फ्लैट: नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू कनाडा में रहते हैं. उनका जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है. इस फ्लैट के लिए उनके भाई ने रूपा को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया हुआ है. रूपा की मुलाकात कुछ दिन पहले एक परिचित के माध्यम से सेक्टर-15A निवासी नासिर आफताब खान नामक एक व्यक्ति से हुई. इस दौरान दोनों में फ्लैट को लेकर बातचीत हुई.

आरोपी ने ढाई करोड़ में फ्लैट बेचने का दिया लालच: नासिर ने बताया कि उसके संबंध कई अच्छे लोगों से हैं, जिनमें कारोबारी भी शामिल हैं. उसने संबंधित फ्लैट की कीमत ढाई करोड़ रुपये तक बताई और इतना ही दाम रूपा को दिलाने का झांसा दिया. सौदा तय होने के बाद फ्लैट बेचने की प्रक्रिया शुरू हुई. आरोप है कि नासिर शिकायतकर्ता को बिल्डर के ऑफिस में ले गया और एनओसी आदि के नाम पर कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट का मूल दस्तावेज ले लिया.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

आरोपी ने धोखे से हड़प लिया फ्लैट: नासिर ने रूपा से कहा कि जैसे ही फ्लैट बिकेगा, खाते में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. तय समय तक जब रूपा के खाते में पैसा नहीं आया तो उसने संबंधित बिल्डर के ऑफिस जाकर फ्लैट संबंधी जानकारी एकत्र की. बिल्डर कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने रूपा को बताया कि संबंधित फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम पर ट्रांसफर हो गया है. सौदे के समय नासिर ने किसी अन्य व्यक्ति को फ्लैट बेचने की बात कही थी. इस संबंध में जब आरोपी से बात की गई तो वह टालमटोल करने लगा. कई बार कहने के बावजूद आरोपी रकम नहीं दे रहा है.

पुलिस का कहना: डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया है. उसका आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में ओमेक्स बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी के दो FIR दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी के साथ धोखाधड़ी कर ली. आरोप है कि आरोपी ने कागजात लेकर एक फ्लैट को अपने नाम करा लिया और अब पैसे नहीं दे रहा है. आरोपी के खिलाफ सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस मामले में आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है. फिलहाल अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जज के साले का था फ्लैट: नोएडा के सेक्टर-45 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू की पत्नी रूपा काटजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई बिजेंद्र नेहरू कनाडा में रहते हैं. उनका जेपी कैलिप्सो कोर्ट में एक फ्लैट है. इस फ्लैट के लिए उनके भाई ने रूपा को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया हुआ है. रूपा की मुलाकात कुछ दिन पहले एक परिचित के माध्यम से सेक्टर-15A निवासी नासिर आफताब खान नामक एक व्यक्ति से हुई. इस दौरान दोनों में फ्लैट को लेकर बातचीत हुई.

आरोपी ने ढाई करोड़ में फ्लैट बेचने का दिया लालच: नासिर ने बताया कि उसके संबंध कई अच्छे लोगों से हैं, जिनमें कारोबारी भी शामिल हैं. उसने संबंधित फ्लैट की कीमत ढाई करोड़ रुपये तक बताई और इतना ही दाम रूपा को दिलाने का झांसा दिया. सौदा तय होने के बाद फ्लैट बेचने की प्रक्रिया शुरू हुई. आरोप है कि नासिर शिकायतकर्ता को बिल्डर के ऑफिस में ले गया और एनओसी आदि के नाम पर कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए और फ्लैट का मूल दस्तावेज ले लिया.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

आरोपी ने धोखे से हड़प लिया फ्लैट: नासिर ने रूपा से कहा कि जैसे ही फ्लैट बिकेगा, खाते में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. तय समय तक जब रूपा के खाते में पैसा नहीं आया तो उसने संबंधित बिल्डर के ऑफिस जाकर फ्लैट संबंधी जानकारी एकत्र की. बिल्डर कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने रूपा को बताया कि संबंधित फ्लैट नासिर आफताब खान के नाम पर ट्रांसफर हो गया है. सौदे के समय नासिर ने किसी अन्य व्यक्ति को फ्लैट बेचने की बात कही थी. इस संबंध में जब आरोपी से बात की गई तो वह टालमटोल करने लगा. कई बार कहने के बावजूद आरोपी रकम नहीं दे रहा है.

पुलिस का कहना: डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया है. उसका आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में ओमेक्स बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी के दो FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.