ETV Bharat / state

नोएडा: कनाडा में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी - विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

नोएडा में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई है. ठगों ने एक वेबसाइट के माध्यम से युवकों को फंसाया और उनसे लाखों की धोखाधड़ी की. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना 113 पर ठगी का मामला आया है, जहां विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई. थाना सेक्टर 113 पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पदम कांत सिंह नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह और उनके कुछ साथी कनाडा में नौकरी करने के लिए इच्छुक थे. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन किया. उन्होंने बताया कि वेबसाइट की तरफ से रवाना नायडू नामक व्यक्ति, जोकि अपने आप को हिंदुस्तान में वेबसाइट का एजेंट बता रहा था, उससे संपर्क हुआ.

उन्होंने बताया कि उनके तथा उनके साथियों का इंटरनेट के माध्यम से इंटरव्यू भी हुआ. आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में लिया तथा अपने अकाउंट में कई बार में लाखों रुपए की रकम डलवाई. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार फरवरी तक आरोपी उनके संपर्क में थे. उसके बाद से उन्होंने उनसे संपर्क तोड़ दिया. तब कहीं जाकर यह जानकारी हुई कि हम लोग ठगी के शिकार हो चुके है.

इसे भी पढ़ें: Two Died in Road Accident: नोएडा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पदम कांत सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन संसाधनों के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है, उन संसाधनों को जांच में सम्मिलित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से ठगी करने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस की लापरवाही आई सामने, FIR के लिए 22 दिनों से पीड़ित काट रहा थाना और चौकी के चक्कर

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना 113 पर ठगी का मामला आया है, जहां विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई. थाना सेक्टर 113 पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पदम कांत सिंह नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह और उनके कुछ साथी कनाडा में नौकरी करने के लिए इच्छुक थे. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन किया. उन्होंने बताया कि वेबसाइट की तरफ से रवाना नायडू नामक व्यक्ति, जोकि अपने आप को हिंदुस्तान में वेबसाइट का एजेंट बता रहा था, उससे संपर्क हुआ.

उन्होंने बताया कि उनके तथा उनके साथियों का इंटरनेट के माध्यम से इंटरव्यू भी हुआ. आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में लिया तथा अपने अकाउंट में कई बार में लाखों रुपए की रकम डलवाई. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार फरवरी तक आरोपी उनके संपर्क में थे. उसके बाद से उन्होंने उनसे संपर्क तोड़ दिया. तब कहीं जाकर यह जानकारी हुई कि हम लोग ठगी के शिकार हो चुके है.

इसे भी पढ़ें: Two Died in Road Accident: नोएडा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पदम कांत सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन संसाधनों के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है, उन संसाधनों को जांच में सम्मिलित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से ठगी करने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस की लापरवाही आई सामने, FIR के लिए 22 दिनों से पीड़ित काट रहा थाना और चौकी के चक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.