नई दिल्लीः रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने भोले भाले लोगों से ठगी करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 31 सिम कार्ड और 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.साथ ही इनके कब्जे से ठगी की रकम से खरीदे 25 सील पैक मोबाइल फोन, 4 सील पैक कैमरे और 4 स्मार्ट घड़ियां भी बरामद की गईं हैं.
ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार
बीते 25 मई को शिकायतकर्ता इब्राहिम अली ने एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई थी, अली ने पोर्टल पर शिकायत की थी कि उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआई से कॉल कर रहा है. उसने शिकायतकर्ता से उसका क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा और उसे अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा 1 लाख 25 हजार से बढ़ाकर 5 लाख करने का आश्वासन दिया. इसी बीच शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आया. कॉलर ने जिसे पूछ लिया. इसके कुछ मिनट बाद ही शिकायतकर्ता के अकाउंट से 89120 रुपये निकाल लिए गए.
इस पर पुलिस ने रोहिणी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय दलाल के नेतृत्व में टीम बनाई. इस टीम ने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की. इस दौरान पांच आरोपी पकड़ लिए गए. आरोपियों की पहचान विजय कुमार शर्मा, मूलचंद, शुभम, संजीव और अमित सेंगर के रूप में हुई. आरोपियों ने बताया कि वे सह-आरोपी राज से संपर्क करके क्रेडिट कार्ड डेटा खरीदते थे और भोले भाले लोगों को बैंक का अधिकारी बता कर ठगी का शिकार बनाया करते थे. आरोपियों ने आगे खुलासा किया वह पिछले 3 साल से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, जिसमें वह सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों को जेल भिजवा दिया है. साथ ही 25 शिकायतों को इनसे जोड़ा है.