ETV Bharat / state

लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, सोसायटी उपाध्यक्ष गिरफ्तार - फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी दिल्ली

लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में एक सोसायटी के उपाध्यक्ष को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. उसके कुछ साथियों को आर्थिक अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन लोगों ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर 250 लोगों से लगभग 29 करोड़ रुपये की ठगी की थी.

fraud in name of land pooling policy
लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में एक सोसायटी के उपाध्यक्ष को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आकाश भारद्वाज के रूप में की गई है. उसके कुछ साथियों को आर्थिक अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन लोगों ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर 250 लोगों से लगभग 29 करोड़ रुपये एकत्रित किए थे.

झांसा देकर कराई जमीन की बुकिंग

एडिशनल डीसीपी के.रमेश के अनुसार, बाजार में डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर कई सोसायटी एवं बिल्डर लोगों को झांसा दे रहे हैं. वह उनसे फ्लैट की बुकिंग के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस ले रहे हैं, जबकि डीडीए द्वारा किसी को अभी फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं. डीडीए द्वारा पहले लोगों को लाइसेंस जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही यहां पर फ्लैट बनाए जा सकते हैं. किसी भी सेक्टर को बनाने के लिए कम से कम 70 फ़ीसदी जमीन एक साथ होनी चाहिए, लेकिन कई लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि उन्हें डीडीए से मंजूरी मिल चुकी है और कुछ ही समय में यहां पर फ्लैट तैयार होने वाले हैं.


कई सोसायटियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
पुलिस के अनुसार इस तरह की ठगी को लेकर कई FIR आर्थिक अपराध शाखा ने रूद्र पैलेस वेलफेयर सोसाइटी, एमिनेंट ऑफिसर वेलफेयर सोसाइटी, एयरोसिटी द्वारका, द्वारका हाइट आदि के खिलाफ दर्ज किए हैं. छानबीन के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने एयरोसिटी द्वारका मल्टीस्ट CGHS लिमिटेड से जुड़े हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. आगे छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने इस फर्जीवाड़े के मामले में आकाश भारद्वाज को गिरफ्तार किया है, जो मानसरोवर पार्क का रहने वाला है.


एक साल में 29 करोड़ रुपये बटोरे
आकाश भारद्वाज सीजीएचएस लिमिटेड सोसाइटी का ऑफिस संभालता था. वह इस सोसाइटी में उपाध्यक्ष है और बैंक में उसी के दस्तखत चलते हैं. पुलिस को पता चला कि महज एक साल के भीतर 250 से ज्यादा लोगों से उन्होंने लगभग 29 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए थे. इनमें से केवल 6.75 करोड रुपए का इस्तेमाल जमीन खरीदने के लिए किया गया था. वहीं 22 करोड़ से ज्यादा रकम आरोपियों ने दूसरी जगह इन्वेस्ट कर दी. इनमें से अधिकांश चेक आकाश भारद्वाज द्वारा ही काटे गए थे.


पुलिस ने की लोगों से अपील
आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से अपील की है कि वह डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर अभी फ्लैट ना खरीदें. इसके लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है. अगर कोई डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत आपको फ्लैट देने की बात कह रहा है तो वह आपसे ठगी कर रहा है. ऐसे मामलों की शिकायत मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में की जा सकती है. इसके अलावा dcp-eow-dl@nic.in पर ई-मेल की जा सकती है.

नई दिल्ली: लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में एक सोसायटी के उपाध्यक्ष को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आकाश भारद्वाज के रूप में की गई है. उसके कुछ साथियों को आर्थिक अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन लोगों ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर 250 लोगों से लगभग 29 करोड़ रुपये एकत्रित किए थे.

झांसा देकर कराई जमीन की बुकिंग

एडिशनल डीसीपी के.रमेश के अनुसार, बाजार में डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर कई सोसायटी एवं बिल्डर लोगों को झांसा दे रहे हैं. वह उनसे फ्लैट की बुकिंग के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस ले रहे हैं, जबकि डीडीए द्वारा किसी को अभी फ्लैट बनाने के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं. डीडीए द्वारा पहले लोगों को लाइसेंस जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही यहां पर फ्लैट बनाए जा सकते हैं. किसी भी सेक्टर को बनाने के लिए कम से कम 70 फ़ीसदी जमीन एक साथ होनी चाहिए, लेकिन कई लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि उन्हें डीडीए से मंजूरी मिल चुकी है और कुछ ही समय में यहां पर फ्लैट तैयार होने वाले हैं.


कई सोसायटियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
पुलिस के अनुसार इस तरह की ठगी को लेकर कई FIR आर्थिक अपराध शाखा ने रूद्र पैलेस वेलफेयर सोसाइटी, एमिनेंट ऑफिसर वेलफेयर सोसाइटी, एयरोसिटी द्वारका, द्वारका हाइट आदि के खिलाफ दर्ज किए हैं. छानबीन के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने एयरोसिटी द्वारका मल्टीस्ट CGHS लिमिटेड से जुड़े हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. आगे छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने इस फर्जीवाड़े के मामले में आकाश भारद्वाज को गिरफ्तार किया है, जो मानसरोवर पार्क का रहने वाला है.


एक साल में 29 करोड़ रुपये बटोरे
आकाश भारद्वाज सीजीएचएस लिमिटेड सोसाइटी का ऑफिस संभालता था. वह इस सोसाइटी में उपाध्यक्ष है और बैंक में उसी के दस्तखत चलते हैं. पुलिस को पता चला कि महज एक साल के भीतर 250 से ज्यादा लोगों से उन्होंने लगभग 29 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए थे. इनमें से केवल 6.75 करोड रुपए का इस्तेमाल जमीन खरीदने के लिए किया गया था. वहीं 22 करोड़ से ज्यादा रकम आरोपियों ने दूसरी जगह इन्वेस्ट कर दी. इनमें से अधिकांश चेक आकाश भारद्वाज द्वारा ही काटे गए थे.


पुलिस ने की लोगों से अपील
आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों से अपील की है कि वह डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर अभी फ्लैट ना खरीदें. इसके लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है. अगर कोई डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत आपको फ्लैट देने की बात कह रहा है तो वह आपसे ठगी कर रहा है. ऐसे मामलों की शिकायत मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में की जा सकती है. इसके अलावा dcp-eow-dl@nic.in पर ई-मेल की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.