नई दिल्ली/ लखनऊ: हजरतगंज पुलिस ने बेरोजगार युवाओं के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. लक्ष्मी नारायण पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करके पैसे ऐंठने का आरोप है. दरअसल, नवंबर में आयकर विभाग में फर्जी नौकरी का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें प्रियंका मिश्रा सहित कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे. पुलिस का दावा है कि लक्ष्मी नारायण प्रियंका के सम्पर्क था जो पैसे लेन-देन करता था. आयकर विभाग की ओर से 22 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था.
आयकर अधिकारी अनिद्ध चौधरी ने 22 नवंबर को थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि राजधानी में इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस परिसर से ही आयकर विभाग में नौकरी दिए जाने का फर्जीवाड़ा सामने आया था. यह गिरोह आयकर विभाग की कैंटीन में बैठकर ही लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र बांट रहा था. इस मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से आयकर विभाग की फर्जी मोहरें और कई कागजात भी बरामद हुए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, एक सप्ताह बाद तापमान में हुआ हल्का सुधार
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज थाने में आयकर विभाग द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में एक और आरोपी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि इस मामले की मुख्य आरोपी प्रियंका मिश्रा के साथ कॉन्टैक्ट में थे. उनके साथ मिलकर अभ्यर्थियों को नौकरी और फर्जी नियुक्ति पत्र का झांसा देकर तत्काल नौकरी दिलाने की बात करते थे. पैसे का लेनदेन भी प्रियंका और लक्ष्मी नारायण आपस में ही कर लेते थे. गिरफ्तार किया गया 45 वर्षीय आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव न्यू अशोकनगर दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल, लक्ष्मी नारायण को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला, एमएलसी कविता से पूछताछ करेगी सीबीआई