नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 में एक सिक्योरिटी कंपनी के जनरल मैनेजर ने सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर राम आशीष सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि ओमेक्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की नोएडा में एक शाखा है. इसके मैनेजर अभय कुमार शुक्ला बनाए गए थे. उनके अनुसार अभय कुमार शुक्ला ने कंपनी से धोखाधड़ी की तथा अपनी पत्नी के खाते में करीब 7 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया.
उन्होंने बताया कि जब कंपनी को इस बाबत जानकारी मिली तो अभय शुक्ला से बात की गई. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई ना करने का निवेदन किया. आरोपी मैनेजर ने मामले का खुलासा होने के बाद कंपनी के खाते में कुछ पैसे वापस जमा किए. पर पूरे पैसे जमा ना किए जाने के बाद जनरल मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें: पैसे न मिलने पर नाराज भतीजे ने चाचा के बेटे को किया अगवा, मांगी ढाई लाख की फिरौती
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभय शुक्ला ने ढाई लाख रुपए कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन अभी भी बाकी रकम कंपनी को उनसे लेने हैं. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है.
छात्र के साथ हॉस्टल के बाउंसर और साथियों ने की मारपीट
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में एक छात्र ने बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके हॉस्टल के बाउंसर व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच कर रही है. पीड़ित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है. पीड़ित का आरोप है कि 6 जून को कॉलेज की छुट्टी के बाद वह तथा उनका दोस्त सिद्धांत अपने हॉस्टल की बस का इंतजार कर रहे थे. तभी दुसरे हॉस्टल की बस वहा पहले पहुंच गई. जिसमें दोनों सवार हो गए.
पीड़ित का आरोप है कि बस जैसे ही जीएनआईओटी कॉलेज के पास पहुंची. बस के आगे दो गाड़ियों में सवार होकर कैसा बेला हॉस्टल के बाउंसर शेखर व उनके अन्य साथी आए और उन्होंने बस को रोक लिया. उन्होंने दोनों छात्रों को बस से नीचे उतार कर लाठी-डंडे से जम कर मारा पीटा. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Crime in Delhi: जामिया नगर में संदूक में मिले दो बच्चों की मौत का खुला राज !