नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि स्विच दिल्ली अभियान के चौथे हफ्ते में हमारा ध्यान दिल्ली में प्रत्येक आरडब्ल्यूए से जुड़ना है. उनसे आग्रह है कि स्विच दिल्ली अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए अपने क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के आसान बदलाव को सुनिश्चित करने के लिए विधायकों, आरडब्ल्यूए और आस-पास के लोगों को योजना बनाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, ई-ऑटो, ई-रिक्शा पर रहेगा फोकस
'लोगों को कराएं फायदों से अवगत'
इससे जुड़े अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण के रूप में आरडब्ल्यूए से अगले सप्ताह के अंत में बैठक आयोजित करने की अपील करते हैं. जिसमें स्थानीय विधायक-पार्षद को बुलाकर लोगों को ईवी वाहन खरीदने के लाभों और दिल्ली ईवी नीति के तहत दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहनों से अवगत कराएं. परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही 70 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू हैं। इसके अतिरिक्त 100 स्थानों पर जल्द ही 500 चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का तीसरा हफ्ता: चार पहिया वाहनों पर रहेगा फोकस
'आठ हफ्ते का है अभियान'
आपको बता दें कि स्विच दिल्ली अभियान आठ सप्ताह का इलेक्ट्रिक वाहन जन जागरूकता अभियान है. केजरीवाल सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लाभों और ईवी नीति के तहत दिए जा रहे प्रोत्साहनों, बुनियादी सुविधाओं को लेकर जागरूक करने के लिए इसे शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के स्थान पर शून्य-उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए सूचित, प्रोत्साहित और प्रेरित करना है.