नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के पैदा हुए संकट के बीच डेंगू के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं. नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक इन चार नए मामलों के बाद जनवरी से माई के दूसरे हफ्ते तक दिल्ली में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले क्रमश: आठ और तीन तक सीमित हैं.
ये भी पढ़ें- रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप
चिकनगुनिया का नया मामले नहीं आया सामने
सोमवार को जारी की गई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया गया कि बीते हफ्ते में मलेरिया का कोई नया मामला राजधानी दिल्ली के इलाकों से दर्ज नहीं किया गया है. डेंगू का एक एक मामला यहां नॉर्थ ईस्ट और साउथ एमसीडी के इलाकों से आया है. वहीं एक मामला नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के इलाके में भी दर्ज किया गया है. राहत की बात है कि चिकनगुनिया का भी कोई नया मामला इस हफ्ते नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा अकसर मॉनसून और इसके बाद ज्यादा होता है. मौजूदा समय में जिस तरह से महामारी की स्थिति है उसके बाद बहुत हद तक लोग सतर्क हैं और अपना ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने इसके लिए नगर निगम द्वारा मार्च महीने से ही इस दिशा में शुरू किए गए काम को भी असरदार बताया.
बीते साल सामने आए थे 1072 मामले
वेक्टर जन्य बीमारियां राजधानी दिल्ली के लिए बीते सालों में खतरनाक साबित हुई है. डेंगू के चलते पिछले ही साल दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई थी जबकि यहां कुल 1072 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं मलेरिया के 228 कुल मामले सामने आए थे.