ETV Bharat / state

Four arrested after assault in Noida: नोएडा में चार दबंगों ने बाइक सवार को पीटा, मामूली विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम - नोएडा के थाना फ़ेस 3 क्षेत्र

नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में चार युवकों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. Four Accused Arrested In Assault Case. Men assault a biker in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 3 क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करने पर बाइक सवार युवक को कार सवार चार दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया. और जान से मारने की धमकी देने लगे . पीड़ित की शिकायत पर फेज 3 थाने की पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में सोरखा निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार देर शाम वह किसी काम से बाइक से क्लियो काउंटी सोसाइटी गया था. सोसाइटी में सड़क किनारे उसने बाइक खड़ी की थी. इसी बीच कार सवार चार लोग वहां पहुंच गए. युवकों ने बाइक हटाने के लिए कहा. सोनू जैसे ही बाइक हटाने लगा तो एक कार सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने कार से उतरकर सोनू को बुरी तरह पीट दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. जिसकी पहचान चिपयाना के मनीष शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के राजकुमार, सूरजपुर के पुनीत और दादरी के सुरजीत शामिल हैं. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार शाम के समय दो अलग-अलग वारदात हुई. जहां एक तरफ एक तरफ एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक पत्रकार के घर में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार और उनके परिवार के साथ मारपीट की. दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

  1. यह भी पढ़ें- Crime In NCR: गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
  2. हत्या के मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 3 क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करने पर बाइक सवार युवक को कार सवार चार दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया. और जान से मारने की धमकी देने लगे . पीड़ित की शिकायत पर फेज 3 थाने की पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में सोरखा निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार देर शाम वह किसी काम से बाइक से क्लियो काउंटी सोसाइटी गया था. सोसाइटी में सड़क किनारे उसने बाइक खड़ी की थी. इसी बीच कार सवार चार लोग वहां पहुंच गए. युवकों ने बाइक हटाने के लिए कहा. सोनू जैसे ही बाइक हटाने लगा तो एक कार सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने कार से उतरकर सोनू को बुरी तरह पीट दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. जिसकी पहचान चिपयाना के मनीष शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के राजकुमार, सूरजपुर के पुनीत और दादरी के सुरजीत शामिल हैं. पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार शाम के समय दो अलग-अलग वारदात हुई. जहां एक तरफ एक तरफ एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक पत्रकार के घर में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार और उनके परिवार के साथ मारपीट की. दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

  1. यह भी पढ़ें- Crime In NCR: गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
  2. हत्या के मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.