नई दिल्लीः इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही के दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों से दिल को झकझोर देने वाली कई घटनाएं सामने आई है. अगर ताजा मामले की बात करें तोराजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के सिंधी मोहल्ला में आवारा कुत्तों द्वारा दो सगे भाइयों को नोच नोच कर मार देने की घटना सामने आई है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल बुधवार 11 बजे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली को आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लोगों से आह्वान भी किया कि आप लोग भी सब इस अभियान में जुड़ कर जंतर-मंतर पर शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि अभी लोकसभा सदन चल रहा है. यही वजह है कि अपनी आवाज को लोग जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए और दिल्ली को आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर कल 11 बजे से धरना देंगे. इस धरना प्रदर्शन में दिल्ली के सभी जगह के आरडब्ल्यू के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और दिल्ली में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर चर्चा की जाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विजय गोयल आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ सरकार के खिलाफ धरना देंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी है और सभी दिल्लीवासियों से जंतर-मंतर पर आने का अनुरोध भी किया है. उन्होंने कहा है कि यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है. राजधानी दिल्ली के अंदर जिस प्रकार से आए दिन दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. इनका समाधान जरूरी है और ऐसे में हम सबको मिलकर इसके लिए आवाज उठानी पड़ेगी और इसका समाधान ढूंढना पड़ेगा.