ETV Bharat / state

MCD नहीं करवा रही कुत्तों की नसबंदी, कुदासिया पार्क में 21 बच्चों का जन्म, इसमें भी हुआ भ्रष्टाचारः विजय गोयल

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 3:58 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पार्कों में घूमना मुश्किल हो गया है. गलियों में कुत्ते काट रहे हैं और दिल्ली में विदेशी मेहमान भी अब दिल्ली में घूमने से घबरा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने एक ही घर के दो मासूमों को अपना शिकार बना लिया और बुरी तरह से नोंच-नोंचकर मार डाला. दिल्ली में आवारा कुत्तों का मामला अब एक मुद्दा बनता जा रहा है. हम अपने कुदासिया पार्क घूमने जाते हैं. वहां पर कुत्ते के 21 बच्चे पैदा हो गए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम यह कहती है कि हम कुत्तों की नसबन्दी करते हैं. अगर नसबंदी की होती तो कुदसिया बाग में 21 बच्चे कैसे पैदा हो गए. इसमें भी भ्रष्टाचार हैं. नगर निगम प्राइवेट कंपनियों को बिना नसबंदी किए पैसे दे देती है और कागजों में दिखा दिया जाता है कि नसबंदी हो गई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उनके साथ इस प्रर्दशन में दिल्ली के अलग-अलग जगहों से आए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी शामिल हुए. गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पार्कों में घूमना मुश्किल हो गया है. गलियों में कुत्ते काट रहे हैं और दिल्ली में विदेशी मेहमान भी अब दिल्ली में घूमने से घबरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक इलाके के एक-एक गली में 20-20 कुत्ते रहते हैं और लोग अपने घर का जूठा बचा हुआ खाना इन कुत्तों को डाल देते हैं. लेकिन वैसे इनकी कोई देखभाल भी नहीं करता. मैंने अभी 15 दिन पहले 28 फरवरी को दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा, जिसमें दिल्ली में दिनों दिन बढ़ते कुत्तों के आतंक और आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हैदराबाद में एक 4 साल के बच्चे को गली के कुत्तों ने मार दिया. एक 12 साल की लड़की को कुत्ते ने काट लिया. तीन दिन पहले वसंत कुंज में दो सगे भाइयों को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह एक दर्दनाक घटना है, जिनके साथ यह हादसा हुआ है, उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी? यह समझा जा सकता है कि आए दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.

कुत्तों को लेकर एमसीडी की तरफ से कोई विजन नहींः बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बताया कि आज दिल्ली में आए दिन आवारा कुत्तों की वजह से आम लोगों को और खासकर छोटे बच्चों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं सामने आ रही है. हाल फिलहाल में ही वसंत कुंज इलाके में हुई घटना ने दिल को झकझोर दिया है. ऐसे में हमको इस को लेकर कुछ उपाय और समाधान करने होंगे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो एमसीडी में भी आप की सरकार है. कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एमसीडी की तरफ से कोई भी विजन नहीं बनाया गया है. कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार या दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भाग नहीं सकते. जो वादे उन्होंने किए थे, उन्हें उस पर काम करना चाहिए. सिर्फ दिखावा या बयानबाजी से काम नहीं चलता. अब इनके हाथ में एमसीडी भी है और दिल्ली सरकार के पास सभी डिपार्टमेंट भी है, तो फिर आवारा कुत्तों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा और इस पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे? बीजेपी नेता ने कहा कि एक रिपोर्ट में उन्हें पता चला है कि आरएमएल हॉस्पिटल में कुत्ते काटने के करीब 58000 केस सामने आए हैं.

31913 कुत्तों के काटने के मामलों का इलाज हो रहाः विजय गोयल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. ऐसे में सुबह सैर करने वाले लोग जिनमें विशेष रूप से बुजुर्गों को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि मैं जिस कुदसिया बाग में सवेरे टहलने जाता हूं, वहां 30 कुत्ते पहले से ही हैं और अभी तीन डॉग्स ने 21 बच्चों को जन्म दिया है. अब उनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है. साल 2021-22 में नगर निकायों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की आधिकारिक रिपोर्ट से पता चलता है कि कुल 31913 कुत्तों के काटने के मामलों का इलाज किया गया है, जिनमें पूर्वी एमसीडी में अधिकतम 16,007 मामले हैं जबकि साउथ एमसीडी में 11,119 मामले और नाॅर्थ एमसीडी में 4,787 मामले शामिल हैं.

ये भी पढे़ंः Land for job scam: लालू यादव के परिवार को राहत, राबड़ी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

जो लोग कुत्ता प्रेमी हैं, वे गोद लेंः उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में कुत्तों को न दूध देने को तैयार हैं और न खाना देने को तैयार हैं. वे कुत्तों के लिए सार्वजनिक जगहों पर खाना डालते हैं ताकि कुत्ते परेशान न करें, जिसके कारण गंदगी होती है. आज यहां पर कुछ सुझाव दिए हैं कि जो लोग कुत्ता प्रेमी हैं, वे कुत्तों को गोद लें और अपने घरों में रखें. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चर्चा की जा रही है. इस मुद्दे को अब एक बड़ा अभियान का रुप दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः NEET UG 2023: NTA ने सुधारी गलती, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने एक ही घर के दो मासूमों को अपना शिकार बना लिया और बुरी तरह से नोंच-नोंचकर मार डाला. दिल्ली में आवारा कुत्तों का मामला अब एक मुद्दा बनता जा रहा है. हम अपने कुदासिया पार्क घूमने जाते हैं. वहां पर कुत्ते के 21 बच्चे पैदा हो गए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम यह कहती है कि हम कुत्तों की नसबन्दी करते हैं. अगर नसबंदी की होती तो कुदसिया बाग में 21 बच्चे कैसे पैदा हो गए. इसमें भी भ्रष्टाचार हैं. नगर निगम प्राइवेट कंपनियों को बिना नसबंदी किए पैसे दे देती है और कागजों में दिखा दिया जाता है कि नसबंदी हो गई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उनके साथ इस प्रर्दशन में दिल्ली के अलग-अलग जगहों से आए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी शामिल हुए. गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पार्कों में घूमना मुश्किल हो गया है. गलियों में कुत्ते काट रहे हैं और दिल्ली में विदेशी मेहमान भी अब दिल्ली में घूमने से घबरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक इलाके के एक-एक गली में 20-20 कुत्ते रहते हैं और लोग अपने घर का जूठा बचा हुआ खाना इन कुत्तों को डाल देते हैं. लेकिन वैसे इनकी कोई देखभाल भी नहीं करता. मैंने अभी 15 दिन पहले 28 फरवरी को दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा, जिसमें दिल्ली में दिनों दिन बढ़ते कुत्तों के आतंक और आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हैदराबाद में एक 4 साल के बच्चे को गली के कुत्तों ने मार दिया. एक 12 साल की लड़की को कुत्ते ने काट लिया. तीन दिन पहले वसंत कुंज में दो सगे भाइयों को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह एक दर्दनाक घटना है, जिनके साथ यह हादसा हुआ है, उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी? यह समझा जा सकता है कि आए दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.

कुत्तों को लेकर एमसीडी की तरफ से कोई विजन नहींः बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बताया कि आज दिल्ली में आए दिन आवारा कुत्तों की वजह से आम लोगों को और खासकर छोटे बच्चों को निशाना बनाए जाने की कई घटनाएं सामने आ रही है. हाल फिलहाल में ही वसंत कुंज इलाके में हुई घटना ने दिल को झकझोर दिया है. ऐसे में हमको इस को लेकर कुछ उपाय और समाधान करने होंगे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो एमसीडी में भी आप की सरकार है. कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एमसीडी की तरफ से कोई भी विजन नहीं बनाया गया है. कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार या दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भाग नहीं सकते. जो वादे उन्होंने किए थे, उन्हें उस पर काम करना चाहिए. सिर्फ दिखावा या बयानबाजी से काम नहीं चलता. अब इनके हाथ में एमसीडी भी है और दिल्ली सरकार के पास सभी डिपार्टमेंट भी है, तो फिर आवारा कुत्तों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा और इस पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे? बीजेपी नेता ने कहा कि एक रिपोर्ट में उन्हें पता चला है कि आरएमएल हॉस्पिटल में कुत्ते काटने के करीब 58000 केस सामने आए हैं.

31913 कुत्तों के काटने के मामलों का इलाज हो रहाः विजय गोयल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. ऐसे में सुबह सैर करने वाले लोग जिनमें विशेष रूप से बुजुर्गों को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि मैं जिस कुदसिया बाग में सवेरे टहलने जाता हूं, वहां 30 कुत्ते पहले से ही हैं और अभी तीन डॉग्स ने 21 बच्चों को जन्म दिया है. अब उनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है. साल 2021-22 में नगर निकायों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की आधिकारिक रिपोर्ट से पता चलता है कि कुल 31913 कुत्तों के काटने के मामलों का इलाज किया गया है, जिनमें पूर्वी एमसीडी में अधिकतम 16,007 मामले हैं जबकि साउथ एमसीडी में 11,119 मामले और नाॅर्थ एमसीडी में 4,787 मामले शामिल हैं.

ये भी पढे़ंः Land for job scam: लालू यादव के परिवार को राहत, राबड़ी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

जो लोग कुत्ता प्रेमी हैं, वे गोद लेंः उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में कुत्तों को न दूध देने को तैयार हैं और न खाना देने को तैयार हैं. वे कुत्तों के लिए सार्वजनिक जगहों पर खाना डालते हैं ताकि कुत्ते परेशान न करें, जिसके कारण गंदगी होती है. आज यहां पर कुछ सुझाव दिए हैं कि जो लोग कुत्ता प्रेमी हैं, वे कुत्तों को गोद लें और अपने घरों में रखें. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर चर्चा की जा रही है. इस मुद्दे को अब एक बड़ा अभियान का रुप दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः NEET UG 2023: NTA ने सुधारी गलती, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.