ETV Bharat / state

दिल्ली के LG से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर हुई चर्चा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भेंट की. गोयल ने बताया कि दिल्ली के अंदर 8 लाख से ज्यादा आवारा कुत्ते हो गए हैं और पिछले दिनों कुत्तों के काटने के बहुत ज्यादा मामले दिल्ली के अस्पतालों में आ रहे हैं, इनके आसान शिकार बच्चे और बुजुर्ग हैं. गोयल ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वे दिल्ली नगर निगम को कहकर सबसे पहले आवारा कुत्तों की कितनी जनसंख्या है, इसकी गणना करवाएं. पिछले 8 सालों से यह जनगणना नहीं हुई है.

विजय गोयल ने एलजी से इन बातों पर की चर्चा:-

  • सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों से आंकड़े निकलवाए जाने चाहिए कि कुत्ते काटने के कितने मामले हर रोज आ रहे हैं. एक अनुमान के अनुसार रोज 2000 से अधिक मामले कुत्ते काटने के आते हैं.
  • नगर निगम युद्धस्तर पर इनकी नसबंदी का कार्यक्रम अपने हाथ में ले, अन्यथा इन आवारा कुत्तों की संख्या 8 लाख से 60 लाख होने में देर नहीं लगेगी.
  • दिल्ली में एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine) की उपलब्धता नहीं है, उसकी उपलब्धता करवाई जाए.
  • उपराज्यपाल आरडब्ल्यूए (RWA's) की मीटिंग बुलाएं और उनसे आवारा कुत्तों के काटने की समस्या के ऊपर चर्चा करके इसका समाधान निकालें.

इसे भी पढ़ें: आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चलाया लोक अभियान, बताई 10 सूत्रीय मांग

उपराज्यपाल सक्सेना ने कुत्तों के काटने की समस्या पर चिन्ता जताई और कहा कि वाकई में यह दिल्ली के अन्दर बड़ी समस्या है और इसका हल खोजा जाना चाहिए. उपराज्यपाल ने यह विश्वास दिलाया कि वे इस बारे में दिल्ली नगरनिगम के कमिश्नर व अन्य अफसरों से बात करेंगे. गोयल कुत्तों के काटने की समस्या का क्या समाधान हो इस पर लगातार आन्दोलन चला रहे हैं.

गोयल ने कहा कि उनके आन्दोलन में कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते बाधा डालने में लगे हैं, मानों हम कुत्तों को कोई नुकसान पहुंचा रहे हो. हम किसी कुत्ते को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे, बल्कि हम चाहते हैं कि कुत्तों के काटने की समस्या का हल हो, ताकि लोग कुत्तों को नफरत से नहीं, बल्कि सम्मान से देखें.

इसे भी पढ़ें: Terror of Stray Dogs: कुत्तों के काटने की समस्या हुई जटिल, अब समाधान पर होगी विचार गोष्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से भेंट की. गोयल ने बताया कि दिल्ली के अंदर 8 लाख से ज्यादा आवारा कुत्ते हो गए हैं और पिछले दिनों कुत्तों के काटने के बहुत ज्यादा मामले दिल्ली के अस्पतालों में आ रहे हैं, इनके आसान शिकार बच्चे और बुजुर्ग हैं. गोयल ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वे दिल्ली नगर निगम को कहकर सबसे पहले आवारा कुत्तों की कितनी जनसंख्या है, इसकी गणना करवाएं. पिछले 8 सालों से यह जनगणना नहीं हुई है.

विजय गोयल ने एलजी से इन बातों पर की चर्चा:-

  • सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों से आंकड़े निकलवाए जाने चाहिए कि कुत्ते काटने के कितने मामले हर रोज आ रहे हैं. एक अनुमान के अनुसार रोज 2000 से अधिक मामले कुत्ते काटने के आते हैं.
  • नगर निगम युद्धस्तर पर इनकी नसबंदी का कार्यक्रम अपने हाथ में ले, अन्यथा इन आवारा कुत्तों की संख्या 8 लाख से 60 लाख होने में देर नहीं लगेगी.
  • दिल्ली में एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine) की उपलब्धता नहीं है, उसकी उपलब्धता करवाई जाए.
  • उपराज्यपाल आरडब्ल्यूए (RWA's) की मीटिंग बुलाएं और उनसे आवारा कुत्तों के काटने की समस्या के ऊपर चर्चा करके इसका समाधान निकालें.

इसे भी पढ़ें: आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चलाया लोक अभियान, बताई 10 सूत्रीय मांग

उपराज्यपाल सक्सेना ने कुत्तों के काटने की समस्या पर चिन्ता जताई और कहा कि वाकई में यह दिल्ली के अन्दर बड़ी समस्या है और इसका हल खोजा जाना चाहिए. उपराज्यपाल ने यह विश्वास दिलाया कि वे इस बारे में दिल्ली नगरनिगम के कमिश्नर व अन्य अफसरों से बात करेंगे. गोयल कुत्तों के काटने की समस्या का क्या समाधान हो इस पर लगातार आन्दोलन चला रहे हैं.

गोयल ने कहा कि उनके आन्दोलन में कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते बाधा डालने में लगे हैं, मानों हम कुत्तों को कोई नुकसान पहुंचा रहे हो. हम किसी कुत्ते को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे, बल्कि हम चाहते हैं कि कुत्तों के काटने की समस्या का हल हो, ताकि लोग कुत्तों को नफरत से नहीं, बल्कि सम्मान से देखें.

इसे भी पढ़ें: Terror of Stray Dogs: कुत्तों के काटने की समस्या हुई जटिल, अब समाधान पर होगी विचार गोष्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.