नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में पालिका बाजार के सामने मेट्रो स्टेशन पर 9 साल की उपलब्धियों का ढोल बजाकर प्रचार किया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों की पैम्फ्लेट भी लोगों को बांटे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में कई महत्त्वपूर्ण काम किए हैं. फिर चाहे वो कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना हो. इसके अलावा सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ो महिलाओं के एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग का ध्यान रखा है. अब तो विदेशों में भी भारत की बात होती है. इस दौरान काफी संख्या में लोग उन्हें सुनते नजर आए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब नहीं होगी गंदे पानी की समस्या, CM ने अधिकारियों से मांगा एक्शन प्लान
उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि पीएम मोदी ने जहां 9 साल में देश का काफी विकास किया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को गड्ढे में धकेला है. आज देखा जा रहा है कि किस प्रकार से सीएम केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं. यही नहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो लोगों को शराब की बोतल एक के साथ मुफ्त दी है और स्कूलों के कमरे बनाने में भी घोटाला किया है.
यह भी पढ़ें-पूर्व कांग्रेस नेता प्रीता हरित ने थामा भाजपा का दामन, आईआरएस अधिकारी के रूप में दे चुकी हैं सेवाएं