नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कोरोना से संक्रमित हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. एम्स में डॉक्टरों द्वारा फ़िलहाल उनका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित थे. सोमवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.
बता दें कि मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे हैं. मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी है. वहीं मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. जून 1991 से मई 1996 तक मनमोहन सिंह ने देश के 22वें वित्त मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा मनमोहन सिंह आरबीआई के 15वें गवर्नर भी रह चुके हैं.