नई दिल्लीः सीएए कानून को लागू हुए 1 साल पूरा हो चुका है. लेकिन अभी भी देश में हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिली है, जो कि एक चिंताजनक विषय है. मजनू का टीला क्षेत्र में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी पिछले काफी लंबे समय से रह रहे हैं, लेकिन अभी तक इन लोगों को भारत देश की नागरिकता नहीं मिली है.
पिछले साल कानून लागू होने के बाद यहां पर रह रहे इन्हीं परिवारों में से एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ था. जिसके बाद उसके मां-बाप ने उसका नाम अपनी मर्जी से नागरिकता रखा था. नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने मंगलवार को नागरिकता का जन्मदिन उसके घर जाकर मनाया और केक भी काटा.
अवतार सिंह ने मनाया नागरिकता का पहला जन्मदिन
बहरहाल नागरिकता कानून लागू हो जाने 1 साल बाद भी अभी तक मजनू का टीला क्षेत्र में रह रहे हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिली है. इस पूरे मामले को लेकर अवतार सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर सभी हिंदू शरणार्थियों को जल्द से जल्द नागरिकता प्रदान करने की अपील भी की है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने मजनू का टीला क्षेत्र में स्थित पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के कैंप में जाकर नागरिकता का पहला जन्मदिन तो मना लिया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर कब शरणार्थी शिविर में रह रहे हिंदुओं को नागरिकता मिलेगी. क्योंकि सीएए कानून को पारित हुए 1 साल का लंबा समय बीत चुका है.