नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से (स्पाइन) का शनिवार को अपोलो अस्पताल में हुए ऑपरेशन के बाद अब उनकी हालत ठीक है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन को एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने एक बार फिर जैन की अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ा दी है. फिलहाल जैन अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉ. सुधीर त्यागी की निगरानी में हैं. बता दें कि पिछले साल जब सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में थे तो उनको कमर में चोट लगी थी और उनको सर्जरी की सलाह दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने दी थी अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने ऑपरेशन के लिए सत्येंद्र जैन को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी. 10 जुलाई को अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद उनकी अंतरिम जमानत दो सप्ताह के लिए 24 जुलाई तक बढ़ा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने जैन को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं, लेकिन जेल से बाहर रहते हुए वह गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें और न ही मीडिया को कोई बयान दें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि सत्येंद्र जैन कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं.
बता दें कि तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने से जैन के सिर में चोट लगी थी. उन्हें 28 मई को लोकनायक अस्पताल से अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. चक्कर आने से गिरने के कारण जैन के सिर में चोट लगी थी, जिसके कारण उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया था. पहले उन्हें लोकनायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यहां जैन के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टर का चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया था, जिसमें लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल थे. जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तब से वह 26 मई को अंतरिम जमानत मिलने तक तिहाड़ जेल में बंद थे.
ये भी पढ़ेंः
Satyendar Jain Surgery: सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन
AAP नेता सत्येंद्र जैन को 361 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत