ETV Bharat / state

एकीकृत निगम में सलाहकार समिति को लेकर चर्चाएं तेज, जल्द हो सकता है गठन - एकीकृत निगम

राजधानी दिल्ली में इन दिनों गरमाए सियासी माहौल के बीच 10 साल के लंबे अंतराल के बाद एकीकृत दिल्ली नगर निगम दोबारा न सिर्फ अस्तित्व में आ चुकी है बल्कि निगम को भलीभांति तरीके से चलाने के मद्देनजर नियुक्त किए गए विशेष अधिकारी और कमिश्नर ने भी काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच एकीकृत नगर निगम से जुड़ी हुई एक जरूरी खबर जो सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली की जनता की समस्याओं के समाधान और निगम की कार्रवाई को सही से चलाने के लिए जल्द ही एक सलाहकार समिति का गठन एकीकृत निगम में किया जा सकता है. हालांकि अभी यह तय नहीं है इस समिति में कितने लोग होंगे लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस पूरी समिति में 12 से 15 लोग शामिल हो सकते हैं जो दिल्ली के नागरिकों के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर निगम को अपनी राय देंगे.

mcd committee
mcd committee
author img

By

Published : May 29, 2022, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एकीकृत नगर निगम के गठन के बाद स्पेशल ऑफिसर और निगम के कमिश्नर पूरे तरीके से अपना पदभार संभालने के बाद एक्शन में आ चुके हैं. इस बीच अब राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट निगम के कामकाज को लेकर काफी तेज हो गई है.

दरअसल दिल्ली में फिलहाल बदले समीकरण के चलते लंबे समय तक नगर निगम के चुनाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई ना सर्फ भलीभांति तरीके से चले बल्कि दिल्ली के लोगों के सामने आने वाली सभी समस्याओं का समाधान भी हो सके. इसको ध्यान में रखते हुए जल्दी ही दिल्ली नगर निगम में एक सलाहकार समिति का गठन किया जा सकता है. ऐसी चर्चाएं जोरों पर है इस सलाहकार समिति में 12 से 15 लोगों के होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि इस समिति में कौन-कौन होगा और किस तरह से इस समिति की पूरी रूपरेखा होगी और इस समिति की क्या भूमिका होगी. लेकिन इस पूरी समिति को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अंदर लगातार क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हर रोज क्षेत्रीय नेताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है ओर नेताओं द्वारा सलाहकार समिति में अपनी जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश भी शुरू हो चुकी है.

सूत्रों के हवाले से पहले जो जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि इस सलाहकार समिति में 12 सदस्य 15 सदस्य होंगे जिसमें राजनीतिक दलों के साथ नगर निगम के कुछ पूर्व अधिकारियों को रखा जा सकता है. लेकिन इसके बाद अब लगातार इस पूरी समिति के गठन को लेकर एक के बाद एक नई नई चीजें सामने आ रही हैं. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस पूरी सलाहकार समिति का गठन कब तक होता है और आने वाले समय में यह किस तरह से नगर निगम में अपनी भूमिका निभाती है और क्या इस सलाहकार समिति में बीजेपी के साथ कांग्रेस और आप के नेताओं को भी जगह मिलती है.

दिल्ली नगर निगम में लोगों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर जल्दी गठित की जाने वाली सलाहकार समिति को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नेताओं के बीच में सुगबुगाहट तो तेज है. लेकिन अभी इस कमेटी के गठन को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है. इस कमेटी में कौन होगा कितने सदस्य होंगे इसको लेकर भी अभी तक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है न ही गृह मंत्रालय की तरफ से पहले जारी की गई नोटिफिकेशन में इस बारे में कुछ कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एकीकृत नगर निगम के गठन के बाद स्पेशल ऑफिसर और निगम के कमिश्नर पूरे तरीके से अपना पदभार संभालने के बाद एक्शन में आ चुके हैं. इस बीच अब राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट निगम के कामकाज को लेकर काफी तेज हो गई है.

दरअसल दिल्ली में फिलहाल बदले समीकरण के चलते लंबे समय तक नगर निगम के चुनाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई ना सर्फ भलीभांति तरीके से चले बल्कि दिल्ली के लोगों के सामने आने वाली सभी समस्याओं का समाधान भी हो सके. इसको ध्यान में रखते हुए जल्दी ही दिल्ली नगर निगम में एक सलाहकार समिति का गठन किया जा सकता है. ऐसी चर्चाएं जोरों पर है इस सलाहकार समिति में 12 से 15 लोगों के होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि इस समिति में कौन-कौन होगा और किस तरह से इस समिति की पूरी रूपरेखा होगी और इस समिति की क्या भूमिका होगी. लेकिन इस पूरी समिति को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अंदर लगातार क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हर रोज क्षेत्रीय नेताओं की लंबी लंबी कतारें लग रही है ओर नेताओं द्वारा सलाहकार समिति में अपनी जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश भी शुरू हो चुकी है.

सूत्रों के हवाले से पहले जो जानकारी निकल कर सामने आ रही थी कि इस सलाहकार समिति में 12 सदस्य 15 सदस्य होंगे जिसमें राजनीतिक दलों के साथ नगर निगम के कुछ पूर्व अधिकारियों को रखा जा सकता है. लेकिन इसके बाद अब लगातार इस पूरी समिति के गठन को लेकर एक के बाद एक नई नई चीजें सामने आ रही हैं. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस पूरी सलाहकार समिति का गठन कब तक होता है और आने वाले समय में यह किस तरह से नगर निगम में अपनी भूमिका निभाती है और क्या इस सलाहकार समिति में बीजेपी के साथ कांग्रेस और आप के नेताओं को भी जगह मिलती है.

दिल्ली नगर निगम में लोगों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर जल्दी गठित की जाने वाली सलाहकार समिति को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नेताओं के बीच में सुगबुगाहट तो तेज है. लेकिन अभी इस कमेटी के गठन को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है. इस कमेटी में कौन होगा कितने सदस्य होंगे इसको लेकर भी अभी तक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है न ही गृह मंत्रालय की तरफ से पहले जारी की गई नोटिफिकेशन में इस बारे में कुछ कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.