ETV Bharat / state

वन व पर्यावरण मंत्री ने किया नोएडा का दौरा, बढ़ते प्रदूषण को लेकर की अधिकारियों संग बैठक - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गौतम बुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया. मंत्री ने जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ शक्ति सदन गेस्ट हाउस नोएडा में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वन व पर्यावरण मंत्री ने किया नोएडा का दौरा
वन व पर्यावरण मंत्री ने किया नोएडा का दौरा
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया. मंत्री ने अपने दौरे में सर्वप्रथम शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण को लेकर गहन समीक्षा बैठक की.

उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गौतमबुद्ध नगर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संशोधित ग्रेप के संबंध में सीएक्यूएम के जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनका जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों जनपद में जहां कहीं भी सड़कों पर धूल उड़ रही है, उसको रोकने के उपाय किये जाए. साथ ही साथ जनपद की सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करते हुए गड्ढा मुक्त अभियान चलाएं ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.

मंत्री ने कहा कि जनपद में बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को उन्नत पूर्ण मानकों के साथ नए वाहनों में बदलने की कार्यवाही कराई जाए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होनी चाहिए ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में जो जनरेटर चलाए जाते हैं, उनको चलाने की जरूरत ना पड़े.

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है समय से पहले प्रसव का खतरा, गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और उनको पराली जलाने से होने वाले हानिकारक प्रदूषण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं. साथ ही साथ उनको यह भी जानकारी दें कि खेतों में पराली को जलाना ही एकमात्र उपाय नहीं है, वह पराली का सदुपयोग भी कर सकते हैं. जनपद के किसानों को जागरूक करें कि वह पराली को न जलाएं, बल्कि पराली का प्रयोग अपने ही खेतों में पराली की खाद बनाकर खाद के रूप में करें.

मंत्री ने अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि जनपद के आम नागरिकों को जागरूक किया जाए कि वह ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करें ताकि जनपद में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.

समीक्षा बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं. महत्वपूर्ण बैठक में वन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण, प्राधिकरण के अधिकारी गण के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया. मंत्री ने अपने दौरे में सर्वप्रथम शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण को लेकर गहन समीक्षा बैठक की.

उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गौतमबुद्ध नगर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संशोधित ग्रेप के संबंध में सीएक्यूएम के जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनका जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों जनपद में जहां कहीं भी सड़कों पर धूल उड़ रही है, उसको रोकने के उपाय किये जाए. साथ ही साथ जनपद की सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करते हुए गड्ढा मुक्त अभियान चलाएं ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.

मंत्री ने कहा कि जनपद में बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को उन्नत पूर्ण मानकों के साथ नए वाहनों में बदलने की कार्यवाही कराई जाए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होनी चाहिए ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में जो जनरेटर चलाए जाते हैं, उनको चलाने की जरूरत ना पड़े.

ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है समय से पहले प्रसव का खतरा, गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और उनको पराली जलाने से होने वाले हानिकारक प्रदूषण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं. साथ ही साथ उनको यह भी जानकारी दें कि खेतों में पराली को जलाना ही एकमात्र उपाय नहीं है, वह पराली का सदुपयोग भी कर सकते हैं. जनपद के किसानों को जागरूक करें कि वह पराली को न जलाएं, बल्कि पराली का प्रयोग अपने ही खेतों में पराली की खाद बनाकर खाद के रूप में करें.

मंत्री ने अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि जनपद के आम नागरिकों को जागरूक किया जाए कि वह ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करें ताकि जनपद में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.

समीक्षा बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं. महत्वपूर्ण बैठक में वन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण, प्राधिकरण के अधिकारी गण के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.