नई दिल्ली: राजधानी में फूड आउटलेट और रेस्तंरा खुलने के बाद महामारी को लेकर तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. फूड डिलीवरी के लिए पैकेजिंग से लेकर डाइनिंग की सुविधा में भी कस्टमर को डिस्पोजेबल पैकेट में खाना दिया जा रहा है. जिससे कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का कोई भी डर ना हो.
फूड ज्वाइंट बर्गर किंग के सेल्स डिप्टी जनरल मैनेजर दीपक यादव ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद आउटलेट खोले गए हैं. लेकिन तमाम सुविधाओं के साथ कस्टमर को फूड डिलीवरी और परोसा जा रहा है.
फूड डिलीवरी के लिए अलग-अलग ब्रांड के डिलीवरी ब्वॉय जब भी आउटलेट में एंट्री कर रहे हैं. तो सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग के जरिए उनके टेंपरेचर की जांच की जा रही है और फिर एक अलग काउंटर से ही वह फूड कलेक्ट कर डिलीवर करने के लिए भेजा जा रहा हैं.
पैकेट में ही मिलेगा खाना
इसके साथ ही कोरोना काल में जो हम फूड डिलीवर कर रहे हैं, उसको एक खास प्रकार के पैकेट में पैक किया जा रहा है, और डिलीवरी के साथ इसी पैकेट में खाना डाइनिंग के लिए भी दिया जा रहा है. जो पूरी तरीके से सील है, यानी कि हम कस्टमर को पूरा भरोसा दे रहे हैं कि उन तक पहुंच रहा खाना उनके अलावा कोई नहीं छू रहा.
उस पैकेट को अच्छे से सील किया गया है. और उस पर बर्गर किंग की तरफ से एक जानकारी के लिए संदेश भेजा जा रहा है. जिससे कस्टमर निश्चिंत होकर खाना ऑर्डर कर सके. इसके साथ ही उस पैकेट पर सैनिटाइजर एक पाउच भी लगाया जा रहा है. जिससे यदि फूड लेते समय कस्टमर के पास सैनिटाइजर नहीं है तो वह पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करें और फिर खाना खाए.
इंतजामों से संतुष्ट ग्राहक
इसके अलावा आउटलेट पर खाना खाने के लिए पहुंचे कस्टमर राहुल मेहरा ने बताया कि इस समय में जो इंतजाम फूड आउटलेट पर किए गए हैं, वह बेहतर है. और इंतजाम के जरिए हम निश्चिंत होकर आउटलेट से खाना ऑर्डर कर खा भी सकते हैं. क्योंकि अभी हर किसी के मन में बाहर का खाना खाने को लेकर डर बना हुआ है.
लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और बहुत कम है जो बाहर का खाना खा रहे हैं. लेकिन यदि सही इंतजाम और पूरी सावधानी के साथ खाना परोसा जाएगा. तो कस्टमर भी खुश होकर बिना चिंता के खाना फूड आउटलेट से ले सकतें हैं.