नई दिल्ली: दिल्ली में जहां बारिश के पानी के चलते लोग बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं, वहीं दिल्लीवालों को पीने के पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी भर गया है, जिसकी वजह से इनको बंद करना पड़ रहा है. इससे पेयजल आपूर्ति बाधित होगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं. इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी. जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि उक्त दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दिल्ली की बहुत बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. इन तीनों प्लांट से पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जलापूर्ति की जाती है.
-
DELHI CM KEJRIWAL AT WAZIRABAD WATER TREATMENT PLANT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहली बार यमुना इस स्तर पर है। 3 WTP बंद हुए हैं, पानी मशीनों में घुस गया है
दिल्ली का पानी करीब 25% कम हो जाएगा, 1-2 दिन पानी की किल्लत रहेगी। उम्मीद है कि कल शाम तक Plant शुरू हो जाएगा।
CWC के अनुसार, आज दोपहर 4 बजे तक… pic.twitter.com/xMcj1nNIAN
">DELHI CM KEJRIWAL AT WAZIRABAD WATER TREATMENT PLANT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2023
पहली बार यमुना इस स्तर पर है। 3 WTP बंद हुए हैं, पानी मशीनों में घुस गया है
दिल्ली का पानी करीब 25% कम हो जाएगा, 1-2 दिन पानी की किल्लत रहेगी। उम्मीद है कि कल शाम तक Plant शुरू हो जाएगा।
CWC के अनुसार, आज दोपहर 4 बजे तक… pic.twitter.com/xMcj1nNIANDELHI CM KEJRIWAL AT WAZIRABAD WATER TREATMENT PLANT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2023
पहली बार यमुना इस स्तर पर है। 3 WTP बंद हुए हैं, पानी मशीनों में घुस गया है
दिल्ली का पानी करीब 25% कम हो जाएगा, 1-2 दिन पानी की किल्लत रहेगी। उम्मीद है कि कल शाम तक Plant शुरू हो जाएगा।
CWC के अनुसार, आज दोपहर 4 बजे तक… pic.twitter.com/xMcj1nNIAN
दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि यमुना में पानी का स्तर लगातार बढ़ने के कारण ओखला स्थित पंप हाउस में बाढ़ का पानी घुस गया. दिल्ली में पीने के पानी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए पंप हाउस के मोटर का बचाव करने में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी जुटे हुए हैं. दिल्ली जल बोर्ड के पास 10 ट्रीटमेंट प्लांट्स हैं. जिनमें वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट यमुना जी के पास है. यह प्रतिदिन 134 एमजीडी पीने का पानी उपलब्ध कराता है. शाम 6 बजे मैं वजीराबाद के ट्रीटमेंट प्लांट के दौरे पर गया था. यमुना का जलस्तर दो फीट तक बढ़ने से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर तक पानी घुस गया है.
दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स
- दिल्ली में कुल 10 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं. इनकी कुल क्षमता 990 एमजीडी है.
- अभी बंद किए गए चंद्रावल, ओखला और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता क्रमशः 160, 564 और 134 एमजीडी पानी का शोधन करते हैं.
- 2015 में दिल्ली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कुल क्षमता 850 एमजीडी थी.
- आठ साल में दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 140 एमजीडी बढ़ी है.
- दिल्ली सरकार का लक्ष्य इस क्षमता को बढ़ाकर 1300 एमजीडी करने का है.
- गर्मी के दिनों में अभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की जितनी क्षमता है वह काम पड़ जाती है.
हालात का जायजा लेने वजीराबाद स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे सीए केजरीवाल
दिल्ली में आई बाढ़ के चलते तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करना पड़ा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वजीराबाद स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने कहा कि, "पहली बार यमुना इस स्तर पर है. 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हुए हैं, पानी मशीनों में घुस गया है. दिल्ली का पानी का उत्पादन करीब 25 फीसद उत्पादन कम हो जाएगा, 1-2 दिन पानी की किल्लत रहेगी. उम्मीद है कि कल शाम तक प्लांट शुरू हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि सेंटर वाटर कमीशन के अनुसार, आज दोपहर चार बजे तक यमुना का जलस्तर चरम पर पहुंचेगा और फिर नीचे जाना शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना का पानी रिंग रोड पर पहुंचा, कई इलाकों में भीषण जाम