नई दिल्ली: भारत के मशहूर फिटनेस ऑयकन गुरुनाम की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' की फिल्म रिलीज पर खासे उत्साहित दिखे. अपनी फिल्म रिलीज के मौके पर गुरु मान ने फिटनेस से जुड़ी कई बातें साझा की. उन्होंने फिल्म के बारे में कई बातें भी बताई और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को प्रेरित करती है.
मेरी जीवन पर आधारित है फिल्म: गुरुनाम ने कहा कि 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' फिल्म एक मोटिवेशनल फिल्म है और यह मेरी जीवन पर आधारित है. यह दिखाती है कि किस तरह मैंने अपने जीवन में कठिन परिश्रम किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे दैनिक जीवन पर सबसे ज्यादा असर हमारे खान-पान का होता है. फिट इंडिया मिशन जब मैंने चलाया था तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतने लोगों का सपोर्ट मिलेगा. यह फिल्म उन युवाओं को भी प्रेरित करती है, जो अपने जीवन में हार मान लेते हैं. यह फिल्म उन माता-पिता के लिए भी है जो समझते हैं कि सिर्फ उनका बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, पीसीएस बनकर ही नाम रोशन कर सकता है. फिटनेस भी आज के समय में एक अलग ही पैशन बन गया है.
ये भी पढ़ें: Special Interview: घर का खाना खाएं, तभी रहेगा फिट इंडिया, पढ़ें सिंगर दिलेर मेहंदी से खास बातचीत
इंडिया को फिट बनाना है मिशन: गुरुनाम ने कहा कि मैं आज फिटनेस कोच की भूमिका निभा रहा हूं. लोगों को फिटनेस के मंत्र देता हूं. हमारा इंडिया भी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है तो इसमें भी युवा अपना करियर भी बना सकते हैं. सरकार फिटनेस को लेकर बढ़ावा दे रही है. मैंने फिटनेस को लेकर साल 2009 में शुरुआत की थी. तभी से यह मेरा मिशन बन गया है कि मैं इंडिया को फिट बनाऊं. फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने फिट इंडिया मिशन की भी शुरुआत की है. 2019 में इसकी शुरुआत की गई है. सरकार का प्रयास भी काफी अच्छा चल रहा है. मेरा मानना है कि सरकार लोगों को जागरूक करती है.
ये भी पढ़ें: BJP leader Kapil Mishra special interview: कपिल मिश्रा बोले- जांच के तार सीएम केजरीवाल के घर तक, पढ़ें पूरा इंटरव्यू