ETV Bharat / state

नए चेयरमैन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी का पहला सत्र, कई प्रस्ताव होंगे पेश

स्टैंडिंग कमेटी के नए चेयरमैन की अध्यक्षता में नॉर्थ एमसीडी की मंगलवार को पहली बैठक होगी. निगम की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. चार जगह निगम की जमीन को लीज पर और एक जगह किराए पर देने का प्रस्ताव, मीट लाइसेंस के सरलीकरण को लेकर भी प्रस्ताव पेश होगा.

first meeting of north mcd tomorrow under the chairmanship of the new chairman of the standing committee
नॉर्थ एमसीडी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक North MCD में मंगलवार को नए स्टैंडिंग चेयरमैन की अध्यक्षता में निगम के आखिरी साल की स्टैंडिंग कमेटी का पहला सत्र होने जा रहा है.जिसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.दरअसल यह सत्र अपने आप में कई मायनो में अहम है. क्योंकि यह निगम के कार्यकाल के अंतिम साल का पहला स्टैंडिंग कमेटी का सत्र है. जिसमें पूरे साल की रूपरेखा तय होगी.

मंगलवार को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी में नॉर्थ एमसीडी के द्वारा ऐसे कई प्रस्ताव लाए जा रहे हैं, जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से दिल्लीवासियों को प्रभावित करते हैं. नॉर्थ एमसीडी मंगलवार के स्टैंडिंग कमेटी में ढेर सारे प्रस्ताव लाने जा रही है, जो पिछले कई महीनों से पेंडिंग थे. जिसमें सबसे ज्यादा प्रस्ताव स्कूलों को मान्यता देने के हैं. जिसके बाद अगर बात की जाए तो North MCD के कल की स्टैंडिंग कमेटी तो सबसे ज्यादा प्रस्ताव निगम को वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के दौर से बाहर निकालने के मद्देनजर लाए जा रहे हैं.जिसमें 4 प्रस्ताव निगम की जमीनों को लीज पर देने के जबकि एक प्रस्ताव निगम की जमीन को किराए पर देने का है.

कल लाए जा रहे एजेंडे में 22वे प्रस्ताव में सिटी एसपी जोन में डेवलपमेंट को लेकर निगम की जमीन को 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव किया गया है. 23 नंबर के प्रस्ताव में दंगल मैदान पार्किंग के पास नॉर्थ एमसीडी अपनी जमीन को 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव ला रही है. 24 वें प्रस्ताव में North MCD करोल बाग क्षेत्र में ईदगाह रोड के पास अपने ऑफिस की जगह को ई-टेंडर के माध्यम से किराए पर देने जा रही है.जबकि 25 से प्रस्ताव में North MCD मीट लाइसेंस को लेकर एक नई नीति लाने जा रही है.जिससे कि अब लोगों को आसानी से मीट लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए मिल सकेगा और कोई भी परेशानी नहीं होगी.

वहीं 26 वें प्रस्ताव को निगम मीट रिटेल आउटलेट के मद्देनजर ला रही है. जिसमें नए प्रावधान किए जाएंगे.साथ ही 33 वें प्रस्ताव में नानी वाला बाग के पास स्थित आजादपुर में जो निगम की जमीन है उसे 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है. 39 में प्रस्ताव में दिल्ली की जनता को राहत देते हुए निगम सभी निगम द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के लाइसेंस की तारीख को 30-6-2021 तक आगे बढ़ाने का प्रस्ताव ला रही है.

40 में प्रस्ताव में निगम नॉवल्टी सिनेमा के पास अपनी जमीन को 99 साल की लीज पर देने जाने का प्रस्ताव ला रही है. साथ ही नॉर्थ एमसीडी 41 है प्रस्ताव में सिविल लाइन क्षेत्र के अंदर निगम की जो गाड़ियां पुरानी हो चुकी है उनके ऑटो पार्ट्स को ऑक्शन के जरिए बेचने का प्रस्ताव दिला रही है.43 से प्रस्ताव में North MCD वीकली मार्केट के मद्देनजर एक जरूरी प्रस्ताव ला रही है.जिसमें हर जोन के अंदर पांच वीकली मार्केट को आधिकारिक तौर पर फीस कलेक्शन करके मान्यता दी जाएगी.यह अभी सिर्फ एक परीक्षण के तौर पर किया जाएगा यदि परीक्षण सफल हुआ तो इसे लागू किया जाएगा.

यह सभी प्रस्ताव वह प्रस्ताव थे जो पिछले काफी लंबे समय से अटके हुए थे. इन सभी प्रस्तावों को नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार इस साल के पहले ही स्टैंडिंग कमेटी के पहले सत्र में पास करके रुके हुए काम को आगे बढ़ाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-नए स्टैंडिंग चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन ने संभाला पदभार, 31 जुलाई तक बढ़ी संपत्ति कर की तारीख


साथ ही साथ North MCD ने अपने कॉन्ट्रैक्ट निगम कर्मचारियों की सैलरी में भी दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए अनुदेशकों के अनुसार बढ़ोतरी कर दी है.जिस का प्रस्ताव भी पास होने जा रहा है. साथ ही संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में नॉर्थ एमसीडी आप अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों और पटरियों की बदहाल हालत को देखते हुए उसकी रिपेयर को लेकर एक नया प्रस्ताव लाने जा रही है.जबकि भलस्वा लैंडफिल साइट के मद्देनजर भी नॉर्थ एमसीडी एक जरूरी प्रस्ताव ला रही है. जिसमें अब निगम कूड़े के भार के अनुसार कंपनियों को पेमेंट करेगी.

ये भी पढ़ें-NDMC: दिल्ली सरकार ने एडवांस में दिए 293 करोड़ रुपये, कर्मचारियों के सैलरी की दिक्कत होगी दूर

यह देखने वाली बात होगी कि कल होने वाले स्टैंडिंग कमेटी के सत्र को नए चेयरमैन जोगीराम जैन किस तरह से सफलता पूर्वक चलाते हैं और क्या वह भाजपा के द्वारा लाए गए सभी प्रस्तावों को पास करवा पाते हैं.वह भी विपक्ष की सहमति के साथ या एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के अंदर जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-North MCD : वित्तीय हालातों पर होगा नए वजीर का ध्यान, फंड को लेकर जारी रहेगी लड़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक North MCD में मंगलवार को नए स्टैंडिंग चेयरमैन की अध्यक्षता में निगम के आखिरी साल की स्टैंडिंग कमेटी का पहला सत्र होने जा रहा है.जिसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.दरअसल यह सत्र अपने आप में कई मायनो में अहम है. क्योंकि यह निगम के कार्यकाल के अंतिम साल का पहला स्टैंडिंग कमेटी का सत्र है. जिसमें पूरे साल की रूपरेखा तय होगी.

मंगलवार को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी में नॉर्थ एमसीडी के द्वारा ऐसे कई प्रस्ताव लाए जा रहे हैं, जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से दिल्लीवासियों को प्रभावित करते हैं. नॉर्थ एमसीडी मंगलवार के स्टैंडिंग कमेटी में ढेर सारे प्रस्ताव लाने जा रही है, जो पिछले कई महीनों से पेंडिंग थे. जिसमें सबसे ज्यादा प्रस्ताव स्कूलों को मान्यता देने के हैं. जिसके बाद अगर बात की जाए तो North MCD के कल की स्टैंडिंग कमेटी तो सबसे ज्यादा प्रस्ताव निगम को वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के दौर से बाहर निकालने के मद्देनजर लाए जा रहे हैं.जिसमें 4 प्रस्ताव निगम की जमीनों को लीज पर देने के जबकि एक प्रस्ताव निगम की जमीन को किराए पर देने का है.

कल लाए जा रहे एजेंडे में 22वे प्रस्ताव में सिटी एसपी जोन में डेवलपमेंट को लेकर निगम की जमीन को 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव किया गया है. 23 नंबर के प्रस्ताव में दंगल मैदान पार्किंग के पास नॉर्थ एमसीडी अपनी जमीन को 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव ला रही है. 24 वें प्रस्ताव में North MCD करोल बाग क्षेत्र में ईदगाह रोड के पास अपने ऑफिस की जगह को ई-टेंडर के माध्यम से किराए पर देने जा रही है.जबकि 25 से प्रस्ताव में North MCD मीट लाइसेंस को लेकर एक नई नीति लाने जा रही है.जिससे कि अब लोगों को आसानी से मीट लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए मिल सकेगा और कोई भी परेशानी नहीं होगी.

वहीं 26 वें प्रस्ताव को निगम मीट रिटेल आउटलेट के मद्देनजर ला रही है. जिसमें नए प्रावधान किए जाएंगे.साथ ही 33 वें प्रस्ताव में नानी वाला बाग के पास स्थित आजादपुर में जो निगम की जमीन है उसे 99 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है. 39 में प्रस्ताव में दिल्ली की जनता को राहत देते हुए निगम सभी निगम द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के लाइसेंस की तारीख को 30-6-2021 तक आगे बढ़ाने का प्रस्ताव ला रही है.

40 में प्रस्ताव में निगम नॉवल्टी सिनेमा के पास अपनी जमीन को 99 साल की लीज पर देने जाने का प्रस्ताव ला रही है. साथ ही नॉर्थ एमसीडी 41 है प्रस्ताव में सिविल लाइन क्षेत्र के अंदर निगम की जो गाड़ियां पुरानी हो चुकी है उनके ऑटो पार्ट्स को ऑक्शन के जरिए बेचने का प्रस्ताव दिला रही है.43 से प्रस्ताव में North MCD वीकली मार्केट के मद्देनजर एक जरूरी प्रस्ताव ला रही है.जिसमें हर जोन के अंदर पांच वीकली मार्केट को आधिकारिक तौर पर फीस कलेक्शन करके मान्यता दी जाएगी.यह अभी सिर्फ एक परीक्षण के तौर पर किया जाएगा यदि परीक्षण सफल हुआ तो इसे लागू किया जाएगा.

यह सभी प्रस्ताव वह प्रस्ताव थे जो पिछले काफी लंबे समय से अटके हुए थे. इन सभी प्रस्तावों को नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार इस साल के पहले ही स्टैंडिंग कमेटी के पहले सत्र में पास करके रुके हुए काम को आगे बढ़ाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें-नए स्टैंडिंग चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन ने संभाला पदभार, 31 जुलाई तक बढ़ी संपत्ति कर की तारीख


साथ ही साथ North MCD ने अपने कॉन्ट्रैक्ट निगम कर्मचारियों की सैलरी में भी दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए अनुदेशकों के अनुसार बढ़ोतरी कर दी है.जिस का प्रस्ताव भी पास होने जा रहा है. साथ ही संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में नॉर्थ एमसीडी आप अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों और पटरियों की बदहाल हालत को देखते हुए उसकी रिपेयर को लेकर एक नया प्रस्ताव लाने जा रही है.जबकि भलस्वा लैंडफिल साइट के मद्देनजर भी नॉर्थ एमसीडी एक जरूरी प्रस्ताव ला रही है. जिसमें अब निगम कूड़े के भार के अनुसार कंपनियों को पेमेंट करेगी.

ये भी पढ़ें-NDMC: दिल्ली सरकार ने एडवांस में दिए 293 करोड़ रुपये, कर्मचारियों के सैलरी की दिक्कत होगी दूर

यह देखने वाली बात होगी कि कल होने वाले स्टैंडिंग कमेटी के सत्र को नए चेयरमैन जोगीराम जैन किस तरह से सफलता पूर्वक चलाते हैं और क्या वह भाजपा के द्वारा लाए गए सभी प्रस्तावों को पास करवा पाते हैं.वह भी विपक्ष की सहमति के साथ या एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के अंदर जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-North MCD : वित्तीय हालातों पर होगा नए वजीर का ध्यान, फंड को लेकर जारी रहेगी लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.