ETV Bharat / state

nursery admission: 25 फीसदी सीटों पर 14 मार्च को जारी होगी पहली लिस्ट, अभिभावक तैयार करें ये डॉक्यूमेंट्स - nursery admission

दिल्ली में रहने वाले अभिभावकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नर्सरी दाखिला की 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 14 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं, जो बच्चे चयनित होंगे उनको अपने साथ पासपोर्ट फोटो और अभिभावक की फोटो समेत तमाम दस्तावेज लाना अनिवार्य है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए जिन अभिभावक ने आवेदन किया था.वह अब दाखिला के लिए तैयार हो जाए और समय रहते बच्चों के दस्तावेज तैयार कर लें. दरअसल नर्सरी दाखिला कार्यक्रम अनुसार, 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली लिस्ट 14 मार्च को जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन चयनित छात्रों के नाम होंगे उनका दाखिला पक्का हो जाएगा. वहीं, अगर दस्तावेज नहीं दिए गए तो दाखिला पाने में दिक्कत हो सकती है.

पिछले साल की तुलना में इस साल आए ज्यादा आवेदन: शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि 6 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दिल्ली के निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल में ईडब्ल्यूएस/डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत आवेदन लिए गए हैं. वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और 14 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे पहला कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला जाएगा. साथ ही कहा कि दिल्ली की 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर गत माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 6 मार्च तक चली है. आंकड़ों की बात की जाए तो करीब सवा दो लाख आवेदन मिले हैं. गत वर्ष की तुलना में इस साल अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. दाखिला से निजी स्कूल मना नहीं कर सकते हैं

पहली लिस्ट में 25 से 30 हजार बच्चों के नाम आने की उम्मीद: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 14 मार्च को पहली लिस्ट में करीब 25 से 30 हजार बच्चों के नाम आने की उम्मीद हैं. लिस्ट में चयनित बच्चों को मोबाइल पर संदेश भेजा जाएगा कि उन्हें दाखिला के लिए कौन सा निजी स्कूल अलॉट किया गया है. इलके बाद बच्चे के अभिभावक को स्कूल जाकर दाखिला सुनिश्चित करना होगा.

दाखिला के लिए यह दस्तावेज जरूरी: निजी स्कूलों में दाखिला के लिए अभिभावक को अपने बच्चे का हाल ही में खींचा हुआ पासपोर्ट फोटो, अभिभावक की पासपोर्ट फोटो, परिवार के सभी सदस्य की फोटो. एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट्स, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित सालाना आय का प्रूफ भी देना होगा.

ये भी पढ़ें: LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

नई दिल्ली: दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए जिन अभिभावक ने आवेदन किया था.वह अब दाखिला के लिए तैयार हो जाए और समय रहते बच्चों के दस्तावेज तैयार कर लें. दरअसल नर्सरी दाखिला कार्यक्रम अनुसार, 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली लिस्ट 14 मार्च को जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन चयनित छात्रों के नाम होंगे उनका दाखिला पक्का हो जाएगा. वहीं, अगर दस्तावेज नहीं दिए गए तो दाखिला पाने में दिक्कत हो सकती है.

पिछले साल की तुलना में इस साल आए ज्यादा आवेदन: शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि 6 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दिल्ली के निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल में ईडब्ल्यूएस/डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत आवेदन लिए गए हैं. वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और 14 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे पहला कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला जाएगा. साथ ही कहा कि दिल्ली की 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर गत माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 6 मार्च तक चली है. आंकड़ों की बात की जाए तो करीब सवा दो लाख आवेदन मिले हैं. गत वर्ष की तुलना में इस साल अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. दाखिला से निजी स्कूल मना नहीं कर सकते हैं

पहली लिस्ट में 25 से 30 हजार बच्चों के नाम आने की उम्मीद: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 14 मार्च को पहली लिस्ट में करीब 25 से 30 हजार बच्चों के नाम आने की उम्मीद हैं. लिस्ट में चयनित बच्चों को मोबाइल पर संदेश भेजा जाएगा कि उन्हें दाखिला के लिए कौन सा निजी स्कूल अलॉट किया गया है. इलके बाद बच्चे के अभिभावक को स्कूल जाकर दाखिला सुनिश्चित करना होगा.

दाखिला के लिए यह दस्तावेज जरूरी: निजी स्कूलों में दाखिला के लिए अभिभावक को अपने बच्चे का हाल ही में खींचा हुआ पासपोर्ट फोटो, अभिभावक की पासपोर्ट फोटो, परिवार के सभी सदस्य की फोटो. एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट्स, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित सालाना आय का प्रूफ भी देना होगा.

ये भी पढ़ें: LG Writes Letter to Kejriwal: वजीराबाद जल शोधन संयंत्र की सफाई पर LG का CM केजरीवाल को पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.