नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में 1 दिसंबर 2022 से सत्र 2023-24 के लिए नर्सरी में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नर्सरी दाखिला के पहले चरण में 75 फीसदी की करीब डेढ़ लाख सीटों पर आवेदन प्रक्रिया चली. 23 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब अभिभावकों को नर्सरी दाखिला की पहली लिस्ट का इंतजार है. इनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
शिक्षा विभाग के अनुसार, नर्सरी दाखिला की पहली लिस्ट 20 जनवरी को जारी की जाएगी. इसमें जिन बच्चों का नाम होगा, उन्हें दाखिला सुनिश्चित करने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी. इसलिए अभिभावक जरूरी दस्तावेज की फाइल तैयार कर लें. क्योंकि जल्दबाजी में कई बार डॉक्युमेंट्स इधर से उधर हो जाते हैं और काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.
यह भी पढ़ेंः जहरीली हो रही दिल्ली NCR की हवा, यहां चेक करें अपने इलाके का AQI
दाखिला पाने के लिए जरूरी दस्तावेजः शिक्षा विभाग के नर्सरी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार, पहली लिस्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी निकाली जाएगी. स्कूल अपने स्तर पर लॉट्स ऑफ ड्रा अभिभावकों की मौजूदगी में निकाल सकते हैं. वहीं, निजी स्कूलों में दाखिला के लिए आवेदक का आधार कार्ड, बच्चे के अभिभावक के नाम पर राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, अभिभावक में माता-पिता किसी एक के नाम पर वोटर कार्ड और आधार कार्ड, पानी का बिल, टेलीफोन बिल आदि दस्तावेज की जरूरत होगी.
13 जनवरी बच्चों को मिलेंगे प्वाइंटः नर्सरी दाखिला कार्यक्रम अनुसार, 13 दिसंबर को स्कूल अपनी वेबसाइट पर बच्चों को नर्सरी दाखिला में आवेदन प्रक्रिया में कितने प्वाइंट दिए गए हैं. इसकी जानकारी साझा करेंगे. अभिभावक इस दौरान देख पाएंगे कि उनके बच्चों को कितने अंक मिले हैं. साथ ही कम अंक मिलने पर वह अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद 20 जनवरी को दाखिला की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. वहीं, दूसरी लिस्ट 6 फरवरी को. अगर सीट खाली रहती है तो तीसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. मार्च में नर्सरी दाखिला कार्यक्रम का समापन हो जाएगा.