नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा और मेरिट आधारित दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 17 नवंबर को पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पहली सूची 17 नवंबर को जारी की जाएगी. विभाग/कॉलेज मेरिट आधारित दाखिले के लिए जारी की गई सूची के तहत एडमिशन 18 नवंबर सुबह दस बजे से 22 नवंबर शाम पांच बजे तक मंजूर कर सकेंगे. छात्रों के पास 23 नवंबर दोपहर एक बजे तक फीस जमा करने का मौका रहेगा.
ये भी पढ़ें: डीयू में पांचवीं कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया खत्म, जानिए अब कैसे मिलेगा एडमिशन
वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर को जारी की जाएगी. इसके तहत कॉलेज/विभाग 27 नवंबर सुबह दस बजे से 30 नवंबर शाम पांच बजे तक एडमिशन मंजूर कर सकेंगे. वहीं छात्र एक दिसंबर दोपहर एक बजे तक फीस जमा कर सकेंगे. इसके अलावा तीसरी सूची तीन दिसंबर को जारी की जाएगी. इसके तहत छात्र चार दिसंबर से छह दिसंबर शाम पांच बजे तक एडमिशन के लिए आवेदन और कॉलेज के द्वारा मंजूर किया जा सकेगा. साथ ही छात्र सात दिसंबर को एक बजे तक फीस जमा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: डीयू कैंपस खुलने का छात्रों को अभी करना होगा और इंतजार
एक दिसंबर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले परास्नातक छात्रों के लिए पहले सेमेस्टर की क्लास शुरू हो जाएगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछले दिनों एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप