नई दिल्ली: गांधी जयंती पर सोमवार को आईआईटी दिल्ली कैंपस में खादी का पहला आउटलेट खुला. युवाओं में खादी को एक ब्रांड की तरह पहचान दिलवाने के मकसद से खादी इंडिया आईआईटी में पहल की गई है. भारत युवाओं का देश है, इसीलिए ‘नए भारत की आधुनिक खादी’ थीम पर युवाओं को फोकस करते हुए परिधानों की विशेष रेंज तैयार की गई है. आईआईटी दिल्ली के बाद आईआईटी बॉम्बे समेत अन्य आईआईटी और विश्वविद्यालयों में भी ऐसे खादी के आउटलेट खोले जाने की केंद्र सरकार की योजना है.
पारंपरिक परिधान को आधुनिक डिजाइन का संगम इस शोरूम में देखने को मिला. खादी को युवाओं का ब्रांड बनाने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के टॉप डिजाइनर ने उनकी पसंद और मार्केट डिमांड के आधार पर विशेष फैब्रिक और डिजाइन तैयार किए हैं. इसमें कुर्ता-पाजामा, सूट आदि वेस्टर्न लुक पर भारतीयता को भी प्रदर्शित कर रहे हैं. यहां आने वाले सभी उम्र के लोग काफी खुश और अपनी खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
आज के दौर में सरकार के प्रयासों से खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों को अब बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. खादी उद्योग के माध्यम से अभी तक पूरे देश में करीब 50 लाख से अधिक नये लोगों को रोजगार मिला है. अब इस तरह की कोशिशों को साथ खादी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी है. बापू की जयंती पर खादी को देश के युवाओं की पसंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश भविष्य में काफी अच्छा परिणाम देने वाली है जो खादी के भविष्य को और निखारेगी.
ये भी पढ़ें :पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता, 20% की विशेष छूट का भी उठाया लाभ