नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 7 साल में मलेरिया के चलते एक 6 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. साउथ एमसीडी के मदनपुर खादर इलाके में एक बच्चे की मलेरिया से मौत हुई है. डेथ ऑडिट कमेटी की ओर से डेंगू के चलते भी 2 संदिग्ध मामलों की पुष्टि होने के संकेत मिले हैं.
मलेरिया के मामले कम, लेकिन मौत ने बढ़ाई चिंता
जानकारी के मुताबिक, मलेरिया से पहली मौत के साथ ही इस साल वेक्टर जन्य बीमारी से होने वाली ये पहली मौत है. बीते साल की तुलना में इस साल मामले बहुत कम हैं, लेकिन मौत का मामला सामने आने से चिंता बढ़ गई है. एक अधिकारी के मुताबिक, आम तौर पर मलेरिया से मौत के मामले अब सामने नहीं आते. आयुर्विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि इन बीमारियों के अल्टरनेटिव इलाज भी इन दिनों मुमकिन हैं. हालांकि इसकी पुष्टि हो गई है.
डेंगू के 950 और मलेरिया 213 मामले
डेथ ऑडिट कमेटी के सूत्र बताते हैं कि डेंगू से भी 2 संदिग्ध मौतों के मामले हैं, जिनकी जांच हो रही है. अगले हफ्ते इन मौतों की पुष्टि भी हो सकती है. यहां अब तक डेंगू के 950 तो वहीं मलेरिया के करीब 213 मामले सामने आ चुके हैं.