गाजियाबाद: गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी के फर्स्ट फ्लोर पर रविवार देर रात एक फ्लैट में भयंकर आग लग गई. उस समय फ्लैट में कुछ लोग ही मौजूद थे. आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर गया था. लोगों का दम भी घुटने लगा. हालांकि दमकल टीम ने हादसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया.
मामला राजनगर एक्सटेंशन की प्लैटिनम (Ghaziabad Platinum Society fire) सोसाइटी का है. जहां इमारत की फर्स्ट फ्लोर पर देर रात अचानक से आग लगने की जानकारी गार्ड द्वारा लोगों को दी गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोग इधर से उधर भागने लगे. फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद लोगों को किसी तरह से बाहर की तरफ भेजा गया. बताया जा रहा है कि फ्लैट में लगी आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है. हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में सुधार, डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंध हटे, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन
इन दिनों हाई पाॅश बिल्डिंग्स में होने वाले हादसे लोगों के लिए डर का विषय बने हुए हैं. इसी कड़ी में अगर यहां पर आग भड़क जाती तो ना जाने कितनी जिंदगी खतरे में आ सकती थी. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जाएगी और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आग लगने की पुख्ता वजह क्या थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप