नई दिल्ली: दिल्ली में दो महीने के अंदर अब तक पांच डीटीसी बस में आग लगने की घटना सामने आई है. मंगलवार के दिन शांतिवन के पास एक ओर डीटीसी की नॉन एसी बस में अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि की दिल्ली सरकार ने बसों में आग लगने और मेंटेनेंस की जांच के लिए एक टीम बनाई है, जो अपनी रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को सौंपेंगे.
सोशल मीडिया में डीटीसी बसों के ऐसे कई फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बसों की कंडीशन काफी खराब है उसके बावजूद भी बसों को दिल्ली की सड़कों पर चलाया जा रहा है. कहीं पर बसों का फ्लोर टूटा हुआ है, तो कहीं बस चलने की हालत में नहीं है. वह मेंटेनेंस मांग रही हैं, उसके बावजूद भी इन बसों से काम लिया जा रहा है, जिसके कारण इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले सचिवालय के पास एक डीटीसी बस के अचानक आग लग गई थी.
बताते चलें कि बस में उस समय आग लगी, जब बस ITO चौराहा क्रॉस कर सचिवालय के पास पहुंची थी. आग लगने की वजह ओवरहीट और शॉर्ट सर्किट बताई गई थी. यह बस डीटीसी की ग्रीन नॉन एसी लो फ्लोर बस थी. उस समय राहगीरों ने बस के जलते हुए वीडियो बनाएं और फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी.
दिल्ली में दो महीने में पांच बस में ओवर हीट और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पुरानी बसों की समय पर मेंटेनेंस न होने के कारण आग लग रही है. बीते 6 अप्रैल को महिपालपुर इलाके में एक एसी डीटीसी बस में आग लग गई थी. यह हादसा करीब 2:30 बजे हुआ था. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी. समय रहते सभी सवारियां उतार ली गई थीं. आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया. गर्मी और ओवरहीट वजह हो सकती है.
इसी क्रम में बीते 29 मार्च को शॉर्ट सर्किट के कारण दिल्ली की डीटीसी के नॉन एसी लो फ्लोर बस में आग लग थी. यह घटना एम्स के गेट नंबर 6 के पास हुई थी. गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस खाली थी और इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं बस कंडक्टर महिपाल ने बताया था कि गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद पता चला कि बस में पीछे के हिस्से में आग लगी थी. उन्होंने आग बुझाने की बहुत कोशिश की.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप