नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित मूवी हाईराइज सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग फ्लैट में लगे ऐसी में लगी थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं मौके पर मौजूद गॉर्ड और स्थानीय लोगों ने फॉयर सेफ्टी उपकरणों की सहायता से आग बुझा दिया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी आग की जानकारी दी गई. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
पूरा मामला सेक्टर-142 में पारस टेरिया स्टूडियो का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पारस टेरिया स्टूडियो टॉवर के फ्लैट नंबर-1117 के विंडो एसी में आग लग गई थी, जिसको वहां मौजूद गार्ड और स्थानीय लोगों ने बुझा दिया.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसकी अभी जानकारी नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. सोसाइटी में लगे उपकरण और अन्य संसाधनों की जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. मौके पर फायर विभाग की गाड़ी पहुंच गई थी.
इसे भी पढ़ें: यमुना में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बता दें, रविवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में स्थित फन सिनेमा में भीषण आग लग गई. थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑडी-3 में लोग इंग्लिश फिल्म Guardian of galaxy देख रहे थे. इसी दौरान प्रोजेक्टर रूम में अचानक धुआं निकलने लगा. आग एसी और इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायरकर्मियों ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: Neighbors Attacked with Knife: बॉल लगने पर बच्चे को डांटना बुजुर्ग को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला