नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आग लगने की सूचना लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला सेक्टर-8 स्थित फर्नीचर मार्केट से सामने आया है, जहां एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का महौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर तुरंत फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, नोएडा फेस वन थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-8 के बस बाली मार्केट में फर्नीचर का काम होता है. फर्नीचर दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस वक्त फर्नीचर की दुकान में कोई नहीं था. वहीं, समय रहते आग पर पूरी तरीके से फायर कर्मियों ने काबू पा लिया. वरना आग फैल कर अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेता. फायर कर्मियों द्वारा एतिहात के तौर पर आसपास के दुकानों से लोगों को हटा दिया गया था. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने के स्थान से फायर स्टेशन की दूरी कम होने के चलते गाड़ियां समय पर पहुंच गई. इस घटना में कितना का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :कमरुद्दीन नगर में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, 60 फायरकर्मियों की कोशिश के बाद बुझी आग
ये भी पढ़ें : अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक महिला समेत 4 की मौत