नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. गाड़ियों में भी अक्सर आग लग जाती है.ऐसा ही एक मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से सामने आया है, जहां बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
कार बैठे शख्स को निकला गया बाहर : बता दें कि कार में बैठे शख्स को कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई गई. इसके बाद दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर कर्मियों की टीम पहुंची और समय रहते कार में लगी आग को बुझा दिया.डीसीपी साउथ-वेस्ट मनोज सी ने बताया की बीती रात 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि वसंत कुंज के मसूदपुर डेयरी के पास एक कार में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वसंत कुंज साउथ थाना से पुलिसकर्मी और 2 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. कार में सवार शख्स को समय रहते बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया. आग किस वजह से लगी इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग: बता दें कि रात करीब 1.30 बजे टिकरी कला क्षेत्र के पीवीसी बाजार स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. बीते दिन भी आगजनी की एक घटना सामने आई थी. इन दोनों घटनाओं में जानी नुकसान की सूचना नहीं है.