नई दिल्ली : दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक होटल होटल सनसिटी में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई थी. है. आग कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल में लगी है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दमकल विभाग के अनुसार सुबह 8:52 पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 8 फायर टेंडर को रवाना कर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग होटल के किचन में लगी थी. दूसरे तल में आग लगने की वजह से दमकल कर्मियों को मल्टीस्टोरी सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा. इस मामले में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जून तक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया की उसके बाद मौके पर डिवीजनल ऑफिसर राजेन्द्र अटवाल और उनके साथ और फायरकर्मियों को भेजा गया. साढ़े 10 बजे आग को कंट्रोल कर लिया गया. समय पर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग रेस्टोरेंट के किचन वाले एरिया में लगी थी, जहां पर खाने के सामान को स्टोर किया गया था. वहां पर लकड़ी का पैनल लगा हुआ था, जिसमें आग लगने से और भड़क गई थी. यह बिल्डिंग 2nd फ्लोर तक की बनी हुई है, जिसके फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट चल रहा है. इसके पिछले हिस्से में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kidnapping Case: खुद के अपहरण की साजिश रचकर बेटे ने पिता से मांगी फिरौती