नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गांधी नगर कपड़ा मार्किट में भीषण आग लग गई. जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फायर सर्विस डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सबसे पहले दुकान के पास में ही बिजली के खंभे ने आग पकड़ी, जिसके बाद आग ने आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल विभाग को सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद करीब दर्जनभर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की और गाड़ियों को भी बुलाना पड़ा.
आग पर पाया गया काबू
फिलहाल आग नियंत्रण में है और इसे बुझाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. फायर सर्विस ऑफिसर संजय कुमार तोमर ने बताया कि अभी फायर सर्विस विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.