नई दिल्ली: राजधानी में आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीती रात वेस्ट दिल्ली के मायापुरी स्थित बीएमडब्ल्यू(BMW) के शोरूम में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग शोरूम में रखी कई कारों में से एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में लगी आग तेजी से फैलने शुरू हुई. इसी बीच फायर विभाग को घटना से संबंधित जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
हादसे में नहीं हुआ जानी नुकसान: गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. शोरूम में 100 से अधिक बीएमडब्ल्यू कार खड़ीं थी और उसमें से एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. फिलहाल स्पष्ट तौर पर आग लगने की वजह का पता, जांच के बाद ही चल पाएगा कि अचानक खड़ी कार में आग कैसे लगी.
पिछले हफ्ते आग लगने से हुईं आधा दर्जन घटनाएं: बता दें कि गुरुवार को जनकपुरी स्थित एक स्कूल में भी आग लगने की घटना हुई थी. हालांकि आग की चपेट में कोई नहीं आया था. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के अलग-अलग इलाके में भी पिछले सप्ताह भर में आग लगने की लगभग आधा दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें फैक्ट्री, लकड़ी के गोदाम, घर और स्कूल शामिल है.
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम हुआ, पुलिस ने ठीक से रोने भी नहीं दिया