नई दिल्ली: राजधानी में लाल किले के पास एक पुलिस चौकी में आग लग गई. घटना मंगलवार रात करीब 1.11 बजे घटी. इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद एक अधिकारी ने बताया कि, पुलिस चौकी में आग लगने का आग फिलहाल पता नहीं लग पाया है. इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, घटना में अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात कोतवाली थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि लाल किले के पास एक पुलिस चौकी में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल कपिल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बीएसईएस, और अग्निशमन विभाग कर्मियों को लगाया गया था, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के घर में लगी आग, एक बुजुर्ग की मौत
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले गाजियाबाद में भी घर में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई थी. साथ ही घर में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया था.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: बिहारी कॉलोनी स्थित घर में फटा सिलेंडर, 4 लोग घायल