नोएडा: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार देर रात खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे दमकल विभाग को खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लगने की सूचना मिली, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. लोगों ने जल्द से जल्द दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग इतनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात 2 बजे लगी आग पर सुबह करीब 4 बजे तक काबू पाया जा सका. दमकल की 8 गाड़ियों ने लगातार आग बुझाने के लिए मशक्कत की, जिसकी वजह से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हो पाया.
हादसे में नहीं हुआ जानी नुकसान
आपको बता दें कि खाली प्लॉट में आग लगने से घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन ये जांच का विषय जरूर है कि इस कूड़े के ढेर में आग कैसे लगी. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाने में सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बहुमंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी