नई दिल्लीः शास्त्री भवन में शुक्रवार सुबह एक कमरे में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब शास्त्री भवन में आग लगी है. आग लगने के कारणों को लेकर संसद मार्ग पुलिस जांच कर रही है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
प्राथमिक जांच में एसी के स्टेप्लाइजर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11.40 बजे दमकल एवं पुलिस को शास्त्री भवन की पहली मंजिल पर आग लगने की कॉल मिली.
सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और पहली मंजिल पर लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया. लगभग 10 मिनट में दमकल ने इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. हादसे के समय यहां मौजूद लोग बाहर निकल गए थे, जिसकी वजह से घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
एक सप्ताह में दूसरी बार लगी आग
शास्त्री भवन में महज एक सप्ताह के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले बीते मंगलवार को दूसरी मंजिल के एक कमरे में आग लग गई थी. हालांकि उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. पुलिस ने उस समय भी शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई थी. दोनों घटनाओं में आग लगने के स्पष्ट कारण का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.